Police Seizes Large Quantity of Liquor and Arrests Businessman in Dariyapur दरियापुर में कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद,कारोबारी गिरफ्तार, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Seizes Large Quantity of Liquor and Arrests Businessman in Dariyapur

दरियापुर में कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद,कारोबारी गिरफ्तार

दरियापुर में पुलिस ने बोलबम चौक के पास एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। कारोबारी अविनाश को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा कारोबारी प्रतीक कुमार फरार हो गया है। मकेर में सर्पदंश...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 25 May 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
दरियापुर में कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद,कारोबारी गिरफ्तार

दरियापुर। स्थानीय पुलिस ने बोलबम चौक के पास से एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही एक कारोबारी अविनाश को गिरफ्तार कर लिया है। वह वैशाली जिले के बिंदापुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर का रहने वाला है। दूसरा कारोबारी फरार हो गया।पुलिस उसकी पहचान वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के कुंवारी बुजुर्ग गांव के प्रतीक कुमार के रूप में की है। सर्पदंश से किशोरी की मौत मकेर । थाना क्षेत्र के पीर मकेर मछही गांव के एक किशोरी की मौत सर्प दंश से शनिवार को हो गई। मृत दस वर्षीया किशोरी आरती कुमारी सुनील साह की पुत्री बताईं जाती है।

घटना उस समय हुई जब आरती खाना बनानें के लिए घर में रखे जलावन की लकड़ी लेने गई तो जलावन में बैठे विषैले सांप ने डंस लिया जिससे आरती की मौत हो गई। आरती की मौत से पूरा परिवार गमगीन है। तकिया पंचायत में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी ‘मन की बात नगरा। प्रखंड क्षेत्र की तकिया पंचायत के मुखिया सह भाजपा नेता शैलेश कुमार यादव के नेतृत्व में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बातका 122 वा संस्करण सुना। पंचायत कार्यालय को आयोजन स्थल बनाया गया जहां लगभग 500 कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सुना।मुखिया शैलेश कुमार यादव ने कहा कि‘मन की बात देश के विकास,जनभागीदारी और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने वाला कार्यक्रम है।इस अवसर पर रंजित प्रसाद,अमित जायसवाल,अभिषेक कुमार, कामेश्वर राय,राजकुमार राय,धर्मेंद्र राय,गुड्डू राय,पुलिस राय रंजन कुमार,सोनू,विवेक कुमार,परवेज़ अख्तर,टिंकु सिंह,चिंटू राय,सोनू राय,विशाल राय सिकंदर राय, मोहित कुमार,विवेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। बांध कार्य कराने को ले किसानों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के बनिया हसनपुर व माधोपुर बड़ा गांव के दियारा क्षेत्र स्थित नये रिंग बांध का निर्माण गलत तरीके से करने को ले किसानों द्वारा निर्माण स्थल पर विरोध प्रदर्शन के बाद पुनः बांध का कार्य कराने को ले रविवार को भी विरोध प्रदर्शन व हंगामा किया गया। घटना की सूचना पाकर अंचल अधिकारी पंकज कुमार सिंह पहुंचे और किसानों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। ग्रामीणों ने सीओ को बताया कि हमलोग डीएम से शिकायत किये हैं जिस पर मंगलवार को सुनवाई होनी है। सीओ ने बांध निर्माण कर्ता को कहा कि मंगलबार तक बांध कार्य बंद रहेगा। तब जाकर मामला शांत हुआ। रसूलपुर में पटना हाईकोर्ट के न्यायधीश का सपत्नी भव्य स्वागत रसूलपुर।। पटना उच्च न्यायालय के न्यायधीश न्यायमूर्ति सौरेन्द्र पाण्डेय व पत्नी पूजा पांडेय के साथ शनिवार को बाबा महेंद्रनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा महेंद्रनाथ को जलाभिषेक करके पूजा अर्चना की। न्यायाधीश पांडेय ने मंदिर परिसर में क्यूआर कोड लगाने का निर्देश दिया जिसे श्रद्धालु सुविधा पूर्वक दान पुण्य कर सकें। पूजा करने के बाद उनका काफिला रसूलपुर पहुंचा जहां उनका स्वागत छपरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता शशिभूषण त्रिपाठी एवं पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता पंकज तिवारी के आवास पर किया गया। उम्र के शतक पुरा कर चुके सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वनाथ तिवारी से उन्होंने आशीर्वाद लिया। मौके पर डॉ अरविन्द सिंह, उपमुखिया मनोज प्रसाद सोनी, संतोष दुबे, नवलकिशोर सिंह उर्फ दादा, चन्दन मिश्रा, अजय साह, धर्मपाल पाण्डेय, अरविन्द दुबे, बंटी ओझा, ईश्वरचंद तिवारी, उमाशंकर चौबे, बुलू तिवारी, श्रीराम पाण्डेय, मुकुल सोनी, मुकेश तिवारी आर्मी, मुश्ताक हसन आर्मी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।