Lions Club Maharajganj Organizes Free Cataract Surgeries for 10 Patients in Chapra निशुल्क ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों को मिली आंखों की रोशनी, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsLions Club Maharajganj Organizes Free Cataract Surgeries for 10 Patients in Chapra

निशुल्क ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों को मिली आंखों की रोशनी

लायंस क्लब महराजगंज रघुशान्ति ने छपरा में 10 जरूरतमंद नेत्र रोगियों का मुफ्त मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया। यह ऑपरेशन प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉक्टर एस. के. पाण्डेय द्वारा किया गया। आने वाले दिनों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 25 May 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
निशुल्क ऑपरेशन के बाद 10 मरीजों को मिली आंखों की रोशनी

लायंस क्लब महराजगंज रघुशान्ति के तत्वावधान में कैम्प आयोजित मरीजों ने कहा अब दुनिया देखने में होगी आसानी छपरा। अन्तरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति के तत्वावधान में रविवार को एक विशेष शिविर का आयोजन कर 10 जरूरतमंद नेत्र रोगियों का मुफ्त मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन आई केयर सेंटर में बिहार के मशहूर नेत्र चिकित्सक एवं जिला 322 ई ( पूरा बिहार एवं झारखंड का कुछ हिस्सा) के पूर्व जिलापाल लायन डॉक्टर एस. के. पाण्डेय के द्वारा अत्याधुनिक फेको विधि से किया गया। इस शिविर का उद्धाटन सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा , लायन डॉक्टर संतोष कुमार पांडेय एवं लायन सीमा पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर डॉक्टर एस. के. पाण्डेय ने बताया कि आने वाले दिनों में 100 असहाय मोतियाबिन्द के रोगियों का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि छपरा में 11 लायंस क्लब हैं और सभी क्लब के बैनर के नीचे 10 - 10 मोतियाबिन्द के रोगियों का आने वाले दिनों में मुफ्त ऑपरेशन किया जायगा। इस ऑपरेशन के पश्चात सभी रोगियों को मुफ्त दवाओं के साथ अल्पाहार भी दिया गया। नेत्र ज्योति अपने वाले लोगों ने लायंस क्लब महाराजगंज रघुशांति के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होंने कहा कि अब दुनिया को देखने में आसानी होगी। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए लायंस के प्रति हृदय से आभार भी जताया। इस शिविर को सफल बनाने में 322 ई की इस रीजन की चेयरपर्सन लायन सीमा पाण्डेय, कैबिनेट के सह कोषाध्यक्ष लायन अजय कुमार सिन्हा, लायन डॉक्टर अनिल कुमार त्रिपाठी, लायन डॉक्टर नीता त्रिपाठी, सुनील कुमार, संदीप कांत, आनंद प्रकाश, सोनी गुप्ता, ऋषिन्द्र कुमार, अर्चना श्रीवास्तव, पायल सिंह, रूवी कुमारी, रीता मिश्रा, सुशीला सिंह, अमितांजली सोनी, दीप शिखा , मनोज संकल्प, प्रमोद मिश्र, प्रहलाद सोनी, लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन डॉक्टर अनिल कुमार, शैलेन्द्र कुमार , बीरेन्द्र नाथ गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, के साथ ही आई केयर सेंटर के सभी सहयोगियों ने भरपूर सहयोग दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।