Inauguration of Akhand Jyoti Eye Hospital A Step Towards Empowering Women and Education in Bihar अखंड ज्योति आई अस्पताल में श्रीराम सभागार का मंत्री ने किया उद्घाटन, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsInauguration of Akhand Jyoti Eye Hospital A Step Towards Empowering Women and Education in Bihar

अखंड ज्योति आई अस्पताल में श्रीराम सभागार का मंत्री ने किया उद्घाटन

परसा नगर पंचायत के मस्तीचक में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल का उद्घाटन सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज से सशक्त समाज का निर्माण संभव है। अस्पताल का उद्देश्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 25 May 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
अखंड ज्योति आई अस्पताल में श्रीराम सभागार का मंत्री ने किया उद्घाटन

परसा/दरियापुर,एक संवाददाता। परसा नगर पंचायत के मस्तीचक स्थित अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के श्रीराम सभागार का उद्घाटन सूबे के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह अमनौर के भाजपा विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह ने रविवार को शिलापट्ट का अनावरण तथा फीता काटकर किया। उन्होंने छात्राओं व अन्य को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित समाज से ही सशक्त समाज का निर्माण हो सकता है। बेटियां शिक्षित होगी तो समाज का विकास होगा और महिलाएं सशक्त बनेगी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि अखंड ज्योति अस्पताल चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में जो सकारात्मक एवं सफल प्रयास कर रहा है वह काफी सराहनीय है।

यह प्रयास न केवल बालिकाओं को सशक्त बना रहा है, बल्कि बिहार को नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बिहार राज्य में नेत्र चिकित्सा एवं ऑप्टोमेट्री की शिक्षा को बढ़ावा देने तथा विशेषज्ञों की नई पीढ़ी को तैयार करने और ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सशक्त नेतृत्व निर्माण हेतु एक मील का पत्थर साबित होगा। सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने कहा कि अस्पताल दिन प्रतिदिन एक नई गति के साथ आगे बढ़ रही है जो कि हम सभी के लिए गौरव की बात है। अस्पताल के ट्रस्टी हेड मृत्युंजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने शिक्षा के साथ-साथ चिकित्सा के क्षेत्र में भी विजन 2030 के लक्ष्य को पुरा करने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि 400 सीटों वाले अति-आधुनिक सभागार अखंड ज्योति के “फुटबॉल टू आईबॉल” बालिका शिक्षा कार्यक्रम का एक प्रमुख शिक्षण केंद्र बनेगा, जहां एक समय में 400 छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सकेगी।यह न केवल एक शैक्षिक केंद्र होगा, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेत्र रोग विशेषज्ञों के लिए चिकित्सा सम्मेलन और कार्यशालाओं का भी आयोजन स्थल बनेगा। मनीषा द्विवेदी ने फुटबॉल टू आईबॉल के बारे में विशेष चर्चा करते हुए छात्राओं को सशक्त बनाने और बेहतर ढंग से काम करने का भरोसा दिलाया। ट्रस्टी हेड ने मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह को मोमेंटो एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल के वरीय प्रबंधक अमित सिंह ने किया। मंच संचालन रंजनी शर्मा ने किया। ट्रस्टी मृत्युञ्जय तिवारी,प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश सिंह,अमित सिंह,मनीषा द्विवेदी,रंजनी शर्मा,चंदन सिंह,विकास सिंह,चुन्नु सिंह,डॉ अरबिंद सिन्हा,राकेश राय,ओम प्रकाश सिंह,उज्जवल कुमार सहित कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।