संतों के भजन कीर्तन से भक्तिमय हुआ हरपुर शिवालय
4 - जलालपुर के हरपुर शिवालय में रविवार को भजन कीर्तन करते प्रयागराज से आए संत महात्मा य में श्री उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा प्रयागराज से संत श्री अद्वैतानंद जी महाराज के नेतृत्व में आए संतों के भजन...

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के हरपुर शिवालय में श्री उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा प्रयागराज से संत श्री अद्वैतानंद जी महाराज के नेतृत्व में आए संतों के भजन कीर्तन से हरपुर शिवालय गुंजायमान है। पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। बाबा दामोदर दास जी महाराज ने बताया कि डेढ़ सौ से ज्यादा संत महात्मा यहां आए हैं जिनके आवासन एवं भंडारा की समुचित व्यवस्था की गई है। मालूम हो कि ये सभी संत 21 मार्च को ये सभी संत हरपुर शिवालय में आए जिनका भव्य स्वागत किया गया था। बाबा दामोदर दास जी महाराज ने बताया ये सभी संत 30 मई तक यहां रह कर भजन कीर्तन करेंगे।
वहीं बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल शनिवार को संतों से मिले तथा उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर साधु संतों का वास होता है वहां की धरती पवित्र हो जाती है इसका लाभ आसपास के सभी लोगों को मिलता है। मौके पर बाबा दामोदर दास जी महाराज, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, प्रमोद सीग्रीवाल सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।