Police Seize 26 Cartons of Illegal Liquor in Mashrak Worker Loses Arms in Train Accident कार चालक को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Seize 26 Cartons of Illegal Liquor in Mashrak Worker Loses Arms in Train Accident

कार चालक को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा

मशरक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से 26 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की और चालक को गिरफ्तार किया। दूसरी ओर, छपरा जंक्शन पर एक सफाई कर्मी का पैर फिसलने से दोनों हाथ कट गए। गंभीर स्थिति में उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSun, 25 May 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
 कार चालक को  अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा

मशरक। मशरक पुलिस ने शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर एन एच 227 ए पर सीवान से पटना जा रही हुंडई कार को यदु मोड़ पर रोक तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार की डिक्की में 26 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई। कार पर लदी अवैध शराब को जब्त कर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। गिरफ्तार चालक राहुल कुमार पाल केवली धनरूआ पटना का रहने वाला है। थानाध्यक्ष के निर्देश पर छापेमारी दल का नेतृत्व पुअनि सुजीत कुमार ने किया। छपरा जंक्शन पर ट्रेन से गिर सफाई कर्मी के दोनों हाथ कटे छपरा हमारे संवाददाता।

छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या पांच पर खड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेन में पानी दे रहे सफाई कर्मी का पैर फिसल जाने से वह ट्रेन के नीचे जा गिरा जिससे उसका दोनों हाथ कट गया। जख्मी हालत में सफाई कर्मी उसे सबसे पहले रेलवे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां रेलवे हॉस्पिटल ने गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। गंभीर रूप से जख्मी और जीवन मौत से जूझ रहे 22 वर्षीय सफाई कर्मी बिट्टू कुमार रेलवे कॉलोनी मोहल्ला का रहने वाला बताया जा रहा है। उसे जख्मी हालत में छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में लाया गया। काफी खून बह जाने से उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।