Villagers Block CCL Parej Mine Over Coal Theft Protests कोयला चोरी रोकने पर ग्रामीणों ने परेज खदान किया बंद, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsVillagers Block CCL Parej Mine Over Coal Theft Protests

कोयला चोरी रोकने पर ग्रामीणों ने परेज खदान किया बंद

वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र की सीसीएल परेज खदान को दुरु के ग्रामीणों ने कोयला चोरी के खिलाफ बंद कर दिया। सुरक्षा प्रभारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने कोयला चोरी के आरोप में एक बाइक पकड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 24 May 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
कोयला चोरी रोकने पर ग्रामीणों ने परेज खदान किया बंद

केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की परेज खदान को दुरु के ग्रामीणों ने कोयला चोरी करने पर रोक लगाने के विरोध में बंद कर दिया। घटना की लिखित शिकायत परेज सुरक्षा प्रभारी अजय कुमार दास ने वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस से किया है। पुलिस को दिए आवेदन में अजय ने कहा है कि दुरु बस्ती निवासी संजुल मांझी पिता सबुर मांझी अपनी पत्नी और दुरु गांव के कुछ ग्रामीण महिलाओं के साथ परेज खदान को बंद कर दिया है। अजय ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि शुक्रवार की सुबह परियोजना के कोल डिपो से कोयला चोरी कर रहे चार बाइक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है।

जिसमें एक बाइक जेएच 02 एफ 5901 संजुल मांझी अपना बता रहा है। संजुल बाइक से कोयला चोरी रोकने पर खदान को बंद कर दिया। जब उसे समझाने गया तो ग्रामीणों ने छेड़खानी करने और एससी एसटी के नाम पर केस कर देने की धमकी देने लगे और कहने लगे कि हमलोग तुम्हें केस में फंसा कर जेल भिजवा देंगे। पुलिस को दिए आवेदन में सुरक्षा प्रभारी ने खदान बंद करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।