Tragic Suicide of 27-Year-Old Youth in Jharkhand Village चचेरे भाई के बारात से घर लौट कर 27 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, परिवार समेत गांव में छाया मातम, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsTragic Suicide of 27-Year-Old Youth in Jharkhand Village

चचेरे भाई के बारात से घर लौट कर 27 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, परिवार समेत गांव में छाया मातम

बहरागोड़ा के पांचरुलिया गांव में 27 वर्षीय युवक प्रियलाल धड़ा ने शादी समारोह के बाद आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे खोजने की कोशिश की, जब वह सुबह घर नहीं आया। उसका शव तालाब के पास एक पेड़ से लटका...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 25 May 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
चचेरे भाई के बारात से घर लौट कर 27 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, परिवार समेत गांव में छाया मातम

बहरागोड़ा।बडशोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा पंचायत अंतर्गत पांचरुलिया गांव के मनोरंजन धड़ा के पुत्र प्रियलाल धड़ा उर्फ तूफान ( उम्र 27 ) नामक युवक ने अपने ही गांव के बड़ा तालाब के आड़ी के एक पेड़ में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक प्रियलाल धड़ा के घर में चचेरे भाई का शादी चल रहा है। शनिवार को शादी समारोह था जिसमें प्रियलाल बारात में भी शामिल हुआ था। परिजनों ने बताया कि बरात से वह रात के लगभग 1 बजे घर वापस आ गया था। परिजन शादी करवाकर घर वापस आए और आज प्रीतिभोज था।

रविवार की सुबह जब घर में उसको नहीं पाया गया तो उसे फोन लगाए और उसे गांव में खोजबीन शुरू किया गया। खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने गांव में स्थित शिव मंदिर के पीछे बड़ा तलाब के आड़ी के एक पेड़ में उसका शव लटकता हुआ पाया गया जिसमें परिजन हताश हो गए। फिर ग्रामीणों ने तत्काल पंचायत के मुखिया पंचानन मुंडा को सूचना दी और मुखिया ने बडशोल पुलिस को घटना के बारे में सूचना दिया। सूचना पाकर बडशोल थाना के सब इंस्पेक्टर सिकंदर कुमार अपने दल बल के साथ मृतक के घर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ किया। परिजनों ने सारा बस्तु स्थिति बताया। फिर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। प्रियलाल अपने घर में एकलौता बेटा था उसके दो बड़ी बहने हैं। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। वह अपने पीछे अपने माता पिता सह भरा पूरा परिवार को छोड़कर चला गया। उसका पोस्टमॉर्टम करने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।