Career Counseling Seminar for Competitive Students Held in Azamgarh प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं दिए टिप्स, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsCareer Counseling Seminar for Competitive Students Held in Azamgarh

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं दिए टिप्स

Azamgarh News - आजमगढ़,संवाददाता। राहुल सांकृत्यायन राजकीय जिला पुस्तकालय आजमगढ़ के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगी छात्र-छात्राओं

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Sun, 25 May 2025 01:06 PM
share Share
Follow Us on
प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए छात्र-छात्राओं दिए टिप्स

आजमगढ़,संवाददाता। राहुल सांकृत्यायन राजकीय जिला पुस्तकालय आजमगढ़ के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के कैरियर काउंसलिंग विषय पर शनिवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर के मनोविज्ञान विशेषज्ञ निरुपमा गुप्ता एवं गणित विषय के प्रवक्ता पुनीत मौर्य द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव एवं सभी छात्र—छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के टिप्स प्रदान किए। प्रवक्ता पुनीत मौर्य ने गणित के कमजोर पक्षों को दूर करने के लिए रुचि पूर्वक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन अध्ययन पर जोर दिया। उन्होने कहा कि नियमित अभ्यास के बाद नियमित प्रैक्टिस सेट को करने से विषय में दक्षता और कुशलता प्राप्त होगी।

जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होगी। अपनी रुचि क्षमता के अनुसार कैरियर के सुनहरे सपनो को व्यापक और साथ ही साथ ही लक्ष्य को परिस्थित जन्य लचीला बनाने के विकल्प को सुरक्षित रखने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तनावमुक्त शांत चित्त रहते हुए अपने मेहनत, लगन एवं समय के सदुपयोग और लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते है। राजकीय जिला पुस्तकालय के प्रभारी अध्यक्ष रवींद्र यादव, राकेश मौर्य, प्रवीण कुमार, आकाश कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।