Three Crimes in 24 Hours Challenge Police in Bhadiya No Arrests Made देहात कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsThree Crimes in 24 Hours Challenge Police in Bhadiya No Arrests Made

देहात कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद

Sultanpur News - भदैंया में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। 24 घंटे में तीन वारदातें हुईं, जिनमें से पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। बेलामोहन गांव में मंदिर की मूर्तियां तोड़ी गईं, बालमपुर में पुलिस पर हमला...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 25 May 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
देहात कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद

चौबीस घंटे में तीन वारदाते, पुलिस पकड़ में नहीं एक भी आरोपी भदैंया, संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। चौबीस घंटे के दौरान तीन गांवों में वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पेश कर दी है। अभी तक पुलिस एक भी मामले के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बताते चले कि, बीते शुक्रवार को बेलामोहन गांव के प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित दुर्गा देवी, हनुमान जी और गणेश भगवान की मूर्तियां तोड़ दी गईं। पुलिस ने मंदिर में नई मूर्तियां स्थापित करवा दी हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।

शुक्रवार की देर शाम बालमपुर गांव में विवादित मस्जिद का निर्माण रोकने गई पुलिस टीम पर दबंग किस्म के लोगों ने हमला किया गया। हाथापाई की स्थिति बन गई। भारी पुलिस बल पहुंचने पर आरोपी भाग निकले। मामले में दरोगा मनोज सिंह की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया। इससे पहले गुरुवार को भुल्की गांव में अपने भाई की ससुराल गए लोलेपुर निवासी शहंशाह से अपराधियों ने पिस्टल के बल पर मारपीट की। उसके सीने में पिस्टल सटा कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। 24 घंटे में हुई तीनों वारदातों में एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। इससे पीड़ितों में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आक्रोश है। देहात कोतवाल अखंड देव मिश्रा का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।