Power Outages Persist in Villages After Storm Farmers Demand Restoration आंधी से क्षतिग्रस्त बिजली लाइन दुरुस्त न होने पर जताया रोष, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsPower Outages Persist in Villages After Storm Farmers Demand Restoration

आंधी से क्षतिग्रस्त बिजली लाइन दुरुस्त न होने पर जताया रोष

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। बीती बुधवार को तेज-आंधी बरसात के बाद अभी भी कई गांवों को बिजली ठप पड़ी है। टूटे तार और खंभे अभी तक नहीं लगाए गए हैं, जिसके चलते लोग

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSun, 25 May 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
आंधी से क्षतिग्रस्त बिजली लाइन दुरुस्त न होने पर जताया रोष

बीती बुधवार को तेज-आंधी बरसात के बाद अभी भी कई गांवों को बिजली ठप पड़ी है। टूटे तार और खंभे अभी तक नहीं लगाए गए हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को मंडी समिति में आयोजित भारतीय किसान यूनियन टिकैत की पंचायत में बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव करते हुए आपूर्ति बहाल करने की मांग की। ब्लॉक अध्यक्ष काले सिंह ने कहा कि ग्राम नूरपुर खुर्द में विद्युत लाइन कटी है, जिसके चलते बिजली ठप है। झकड़ी फीड़र पर तालाब के पास विद्युत पोल एवं तार टूटे हैं। ईशापुर शर्की में बीच सड़क पर खंभा टूटा है जिसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आंधी से ठप बिजली लाइनों को दुरुस्त कराने व ग्रामीण क्षेत्रों को शेड्यूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति देने की मांग की गई। झकड़ी-भदौरा मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क को नए सिरे से बनाने, मध्य गंगा नहर में पानी छोड़ जाने, केसीसी पर छूट छोड़ दिए जाने की मांग की। इस मौके पर महेश पहलवान, महावीर सिंह, संजीव बालियान, चंचल सिंह, हुक्म सिंह, आनंदपाल सिंह, हरिओम, सीता आर्य, नीलम व चंदा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।