चन्दौसी चौराहे के चौड़ीकरण के लिए सातवें दिन भी लोगों ने खुद तोड़े दुकान-मकान
Sambhal News - चन्दौसी चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। रविवार को अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी रही, जिसमें स्थानीय लोग भी भाग ले रहे हैं। ईओ के अनुसार, चौराहे पर प्रतिमा स्थापित...

शहर के प्रमुख चन्दौसी चौराहा के सौंदर्यीकरण के लिए चौड़ीकरण की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है। रविवार को सातवें दिन भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रही। चौराहे के आसपास की कई दुकानें और मकानों के हिस्सों को लोग खुद ही हटा रहे हैं। बाइक एजेंसी से भी अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। चन्दौसी चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए जिला प्रशासन की पहल रंग ला रही है। चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने का कार्य बीते छह दिनों से चल रहा है। रविवार को सातवें दिन भी अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी रहा। अतिक्रमण की जद में आई बाइक एजेंसी से भी रविवार को जेसीबी से अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया गया।
विशेष बात यह है कि इस बार स्थानीय लोग खुद ही आगे बढ़कर अपने निर्माण को तोड़ रहे है, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से पूरी की जा रही है। ईओ मणिभूषण तिवारी के अनुसार चौराहे पर प्रतिमा स्थापित होगी और चौड़ीकरण से यातायात व्यवस्था और सुगम होगी और लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। चौराहे को सुंदर और व्यवस्थित स्वरूप देने की योजना भी बनाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।