Jharkhand Navnirman Dal Meeting Addresses Corruption and Public Issues लोक पर तंत्र का हावी होना लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी : विजय, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsJharkhand Navnirman Dal Meeting Addresses Corruption and Public Issues

लोक पर तंत्र का हावी होना लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी : विजय

गुमला में झारखंड नवनिर्माण दल की बैठक गुमला में झारखंड नवनिर्माण दल की बैठक गुमला में झारखंड नवनिर्माण दल की बैठक गुमला में झारखंड नवनिर्माण दल की बैठक

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाMon, 26 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
लोक पर तंत्र का हावी होना लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी : विजय

गुमला, संवाददाता । झारखंड नवनिर्माण दल की बैठक रविवार को कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के पास लेवनार्ड खलखो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि वर्तमान में लोक पर तंत्र का हावी होना लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।उन्होंने कहा कि राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार और जनसमस्याओं का समाधान नहीं हो पाने से आम जनता परेशान है,जबकि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। सहारा इंडिया, एपीलाइन,पल्स, वेलफेयर, साइ प्रकाश समेत दर्जनों कंपनियों में लोगों के जमा पैसे अब तक वापस नहीं हुए हैं। महिलाओं को रोजगार और पूंजी देने के बजाय उन्हें कर्ज में फंसाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसानों,मजदूरों और बेरोजगारों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं,वहीं विकास योजनाओं में लूट पर रोक लगाने के बजाये उसे बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने झारखंड नवनिर्माण दल की ओर से इन मुद्दों को लेकर नौ जून को रांची में आयोजित राजभवन मार्च में जिले से सैकड़ों लोगों के भागीदारी की अपील की। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी 12 प्रखंडों से जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और दल को हर स्तर पर मजबूत किया जाएगा। मौके पर आदित्य सिंह, हफीज उर रहमान, गोपेश्वर गोप, सहदेव बड़ाईक, पुष्पा उरांव, अर्चना लकड़ा सहित कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।