Fatal Attack on Farmer Jagmeet Singh by Neighbors in Mathurapur Mor आसपा नेता जगमीत पर किया जानलेवा हमला, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFatal Attack on Farmer Jagmeet Singh by Neighbors in Mathurapur Mor

आसपा नेता जगमीत पर किया जानलेवा हमला

Bijnor News - गांव मथुरापुर मोर में किसान जगमीत सिंह पर पड़ोसी काश्तकारों ने जानलेवा हमला किया। जगमीत सिंह अपने खेत पर काम कर रहा था, तभी सर्वदयाल, हरदीप और कुलवीर ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 26 May 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
आसपा नेता जगमीत पर किया जानलेवा हमला

गांव मथुरापुर मोर में खेत पर काम कर रहे जगमीत सिंह पर पड़ोस के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। गांव मथुरापुर मोर निवासी जगमीत सिंह चहल पुत्र सुखदेव का आरोप है कि वह अपने खेत पर काम कर रहा था, इसी दौरान पड़ोसी काश्तकार बढ़िया निवासी सर्वदयाल, हरदीप, कुलवीर ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पीड़ित किसान के शोर मचाने पर पास के खेत में काम कर रहे उसका भाई गुरवेन्द्र सिंह भी मौके पर आ गए। लोगों ने गुरवेंद्र के साथ भी मारपीट की।

पीडित ने तहरीर में कहा कि वह अपने खेत पर जेसीबी से खेत लेवल करा रहा था, उसी दौरान आरोपियों ने आकर मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ग्राम बड़िया निवासी सर्वदयाल, हरदीप, कुलवीर के खिलाफ मामला दर्ज लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।