आसपा नेता जगमीत पर किया जानलेवा हमला
Bijnor News - गांव मथुरापुर मोर में किसान जगमीत सिंह पर पड़ोसी काश्तकारों ने जानलेवा हमला किया। जगमीत सिंह अपने खेत पर काम कर रहा था, तभी सर्वदयाल, हरदीप और कुलवीर ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया।...

गांव मथुरापुर मोर में खेत पर काम कर रहे जगमीत सिंह पर पड़ोस के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। गांव मथुरापुर मोर निवासी जगमीत सिंह चहल पुत्र सुखदेव का आरोप है कि वह अपने खेत पर काम कर रहा था, इसी दौरान पड़ोसी काश्तकार बढ़िया निवासी सर्वदयाल, हरदीप, कुलवीर ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पीड़ित किसान के शोर मचाने पर पास के खेत में काम कर रहे उसका भाई गुरवेन्द्र सिंह भी मौके पर आ गए। लोगों ने गुरवेंद्र के साथ भी मारपीट की।
पीडित ने तहरीर में कहा कि वह अपने खेत पर जेसीबी से खेत लेवल करा रहा था, उसी दौरान आरोपियों ने आकर मारपीट की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ग्राम बड़िया निवासी सर्वदयाल, हरदीप, कुलवीर के खिलाफ मामला दर्ज लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।