परिवार के तीन लोगों को काटने पर ग्रामीणों ने कुत्ते को मार डाला
कहलgaon प्रखंड के भोलसर पंचायत के भोलसर पश्चिम टोला में एक पागल कुत्ते ने जलधर मंडल के तीन बच्चों को काटकर जख्मी कर दिया। राधाकृष्ण (18), रिमझिम (20) और प्रिया (08) गंभीर रूप से घायल हुए। उनका उपचार...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 26 May 2025 01:27 AM

कहलगांव प्रखंड के भोलसर पंचायत के भोलसर पश्चिम टोला में एक पागल कुत्ते ने एक ही परिवार के तीन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। जिसमें जलधर मंडल के पुत्र राधाकृष्ण कुमार (18), पुत्री रिमझिम कुमारी (20) और प्रिया कुमारी (08) को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। तीनों जख्मी भाई बहनों का उपचार कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में किया गया। राधा कृष्ण कुमार ने बताया कि तीनों भाई को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने कुत्ते को घेरकर मार डाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।