छेड़खानी के आरोप में अधेड़ को बंधक बनाया
राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी में एक अधेड़ को छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने बंधक बना कर पीटा। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी नशे में घर में घुसकर महिला से छेड़खानी कर रहा था। पुलिस ने...

उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी में बीते शनिवार की रात एक अधेड़ को छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने बंधक बनाकर कर जमकर मारपीट की। जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवारों ने उक्त अधेड़ पर नशे की हालत में घर में घुसकर महिला से छेड़खानी का आरोप लगाया है। घटना शनिवार की रात एक बजे की बतायी जाती है। घटना के बाद संबंधित परिवार व आसपास के ग्रामीणों ने कथित आरोपी को पेड़ में रस्सी से बांध कर रखा था। उधर,घटना की सूचना मिलने पर राधानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच अधेड़ व्यक्ति को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया।
हालांकि मामले को लेकर दोनों पक्षों के सहमति से पंचायती पर निपटारा करने की बात कही गई है। इसबीच थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि अब तक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।