किताबों की दुकान से ठगी करने वाले पिता-पुत्र गिरफ्तार
Bijnor News - पुलिस ने कस्बे की एक किताबों की दुकान से 3000 रुपए की ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार किया है। ठग अपने नाबालिग बेटे के साथ आया था और दुकान के व्यापारी के बेटे से पैसे ठग लिए थे। गिरफ्तार आरोपी के पास...

कस्बे की एक किताबों की दुकान से चार दिन पहले तीन हजार रुपए की ठगी करने वाले ठग को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश किया है, जबकि उसके पुत्र को उसकी मां की सरंक्षण में दिया। कस्बे के मुख्य बाजार में नरेश बुक डिपो के नाम से दुकान है। चार दिन पूर्व दुकान पर व्यापारी का 10 वर्षीय पुत्र बैठा हुआ था। इसी दौरान ठग ने अपने नाबालिग बेटे के साथ दुकान पर पहुंचकर लगभग तीन हजार रुपए की ठगी की और अपाचे बाइक से फरार हो गया था। व्यापारी ने अन्य व्यापारियों के साथ थाने पहुंचकर ठग के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी थी। रविवार को पुलिस ने बढ़ापुर-नगीना मार्ग पर गांव रसूलपुर ढेला जाने वाले मार्ग से बंटी पुत्र विक्रम और उसके नाबालिग बेटा निवासी ग्राम गुंगा नंगला थाना धामपुर को तमंचा, 2020 रुपए और अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि 22 मई की शाम उसने अपने नाबालिग बेटे के साथ दुकान से समान लेने के बहाने व्यापारी के पुत्र से बेईमानी एवं ठगी कर डराते हुए लगभग तीन हजार रुपए ठग लिए थे। पुलिस ने आरोपी बंटी को न्यायालय में पेश किया है और नाबालिग बेटे को उसकी मां के संरक्षण में दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।