Tragic Road Accident in Jaunpur Father Loses Son and Wife Receives Financial Aid from Local MLA घायल के उपचार के लिए विधायक ने दिया ढाई लाख, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsTragic Road Accident in Jaunpur Father Loses Son and Wife Receives Financial Aid from Local MLA

घायल के उपचार के लिए विधायक ने दिया ढाई लाख

Jaunpur News - खुटहन, जौनपुर में सड़क दुर्घटना में सुनील प्रजापति की पत्नी रोली और 3 वर्षीय पुत्र कार्तिक की मृत्यु हो गई। सुनील गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। विधायक रमेश सिंह ने परिवार को सहारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 25 May 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
घायल के उपचार के लिए विधायक ने दिया ढाई लाख

खुटहन। जौनपुर सड़क दुघर्टना में पत्नी और इकलौते मासूम पुत्र की मौत के बाद पिता की हालत भी गंभीर बनी हुई है। परिवार के लोग उपचार के पैसे को लेकर दर दर भटक रहे थे। मामले की जानकारी होते ही विधायक रमेश सिंह पीडित के घर पहुंच परिजनों को ढांढस बंधाया। उपचारके लिए अपनी निधि से उन्होंने ढाई लाख रूपए अस्पताल में भेज दिया है। सधनपुर गांव निवासी 31 वर्षीय सुनील प्रजापति गत 13 मई की सुबह बाइक से पत्नी रोली, 3 वर्षीय पुत्र कार्तिक व छह वर्षीय पुत्री काव्या को लिवाकर बुढ़िया माई मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।

शाहगंज क्षेत्र के निजमापुर बाजार के पास ट्रक की चपेट में आकर सुनील, उसकी पत्नी और पुत्री जहां गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इकलौते पुत्र कार्तिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग मासूम की मौत के सदमे से अभी उबर भी नहीं पाये थे कि माता रोली प्रजापति ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल सुनील का वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। वहीं पुत्री काव्या की हालत अब ठीक बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।