Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsTheft at Grocery Store in Salempur Gada 15 000 Rupees Worth of Goods Stolen
दुकान का शटर उखाड़कर 15 हजार का सामान चोरी
Saharanpur News - कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव सलेमपुर गदा में चोरों ने एक परचून की दुकान का शटर उखाड़कर 15 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। पीड़ित सतीश कुमार सैनी ने पुलिस में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। घटना का...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 24 May 2025 01:26 AM

कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव सलेमपुर गदा में गुरुवार की देर रात चोरों ने एक परचून की दुकान का शटर उखाड़ कर करीब 15 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित में घटना की तहरीर पुलिस को देकर कारवाई मांग की है। पुलिस को दी गई तहरीर में गांव सलेमपुर गदा निवासी सतीश कुमार सैनी ने बताया कि गांव में ही मैन रोड पर उसकी परचून की दुकान है। रात किसी समय चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ कर कोल्ड ड्रिंक, दालें, तेल व रिफाइंड आदि करीब 15 हजार रुपये की कीमत का सामान चोरी कर लिया। घटना का पता सुबह चल सका।
इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।