श्रीकृष्ण बाल लीला का वर्णन सुन श्रद्धालु मंत्रमुग्ध
नारायणपुर,प्रतिनिधि।नारायणपुर प्रखंड के बिस्टोपुर गांव में तीन दिवसीय 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। गुरुवार की देर रात पश्चिम बंगाल के

नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के बिस्टोपुर गांव में तीन दिवसीय 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। गुरुवार की देर रात पश्चिम बंगाल के मायापुर से आए कीर्तन मंडली के मूल गायन लखनी दास ने बांग्ला पाला कीर्तन गान प्रस्तुत किया। जिसमें रंग दल के साथ मिलकर श्रीकृष्ण लीलाओं का वर्णन किया। हरिनाम संकीर्तन के दरम्यान मदनाडीह से आए रंग दल के कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण लीला पर एक से बढ़कर एक झांकी प्रस्तुत की। यह झांकी देखकर श्रोता को भाव विभोर हो गए। इस हरिनाम संकीर्तन कार्यक्रम में बंगला कीर्तन के माध्यम से बताया गया कि भगवान श्रीकृष्ण का गुणगान इस जीवन से मुक्ति का सार है।
इस कलियुग में केवल हरिनाम ही एक मात्र सर्वोपरी है, जो अंत में मनुष्य के साथ सिर्फ हरिनाम ही जाता है। इस धार्मिक अनुष्ठान के सफल आयोजन में बिष्टोपुर गांव के 16 आना के ग्रामीणों का सराहनीय योगदान देखा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।