नहर पुलिया की रैपिड टूटी, हादसे का डर
Gangapar News - उरुवा। विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर बाजार स्थित चौकी दिघिया मार्ग पर बनी नहर

विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर बाजार स्थित चौकी दिघिया मार्ग पर बनी नहर के पुलिया की रैपिड/रेलिंग वर्षों पूर्व टूटी हुई है। उक्त पुलिया की रैपिड/रेलिंग टूटने से हादसे का खतरा बढ़ गया है। इस मामले में रामनगर बाजार के लोगों ने बताया कि नहर के पुलिया की रैपिड/रेलिंग कई वर्ष पूर्व से टूटी हुई है। बिना रैपिड/रेलिंग के पुलिया होने के कारण अब तक कई बाइक और कार सवार नहर में गिरकर घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद नहर विभाग द्वारा रेलिंग/रैपिड का निर्माण अब तक नही कराया जा सका। चौकी दिघिया मार्ग प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग से जुड़ा होने के कारण यह मार्ग हर वक्त चालू रहता है,जिस पर आवागमन करने वाले लोगों के साथ कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
बाजार वाशियों ने विभागीय अधिकारियों से अनुरोध कर उक्त पुल की रेलिंग/रैपिड को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।