बिना लाइसेंस चल रही सेवई की फैक्टरी बंद
Kausambi News - सहायक आयुक्त खाद्य ममता चौधरी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने टांडा रोड अजुहा पर बगैर लाइसेंस के चल रही सेवई/सूतफेनी फैक्टरी पर छापा मारा। फैक्टरी को बंद कर दिया गया और संचालक को लाइसेंस...

सहायक आयुक्त खाद्य ममता चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने टांडा रोड अजुहा स्थित सेवई/सूतफेनी बनाने की फैक्टरी पर छापा मारा। बगैर लाइसेंस के संचालित फैक्टरी को टीम ने तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। संचालक को लाइसेंस लेने तक निर्माण कार्य बंद रखने का निर्देश दिया गया। सेवई फैक्टरी में छापे के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहाब उद्दीन सिद्दीकी ने कारखाने में निर्माण कार्य में प्रयुक्त रिफाइंड, पाम तेल व वनस्पति का नमूना गुणवत्ता में संदेह होने पर संग्रहित किया। हिदायत दी कि जांच रिपोर्ट आने तक इन पदार्थों का प्रयोग कत्तई न करें।
इतना ही नहीं फैक्टरी में बन चुकी सेवई व सूतफेनी को मौके पर जब्त किया गया। उन्होंने कारोबारी को सख्त हिदायत दी कि जब तक लाइसेंस नहीं बन जाता तब तक कोई निर्माण नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।