बस्ती डीह के समीप सड़क किनारे मिला युवक का शव
मोहिउद्दीननगर में एनएच 122 बी पर एक अज्ञात युवक की लाश मिली, जिसकी पहचान जगलाल राय के 30 वर्षीय पुत्र धेपु राय के रूप में हुई। वह अपनी बहन के घर जा रहा था। आशंका है कि किसी वाहन की ठोकर से यह घटना...

मोहिउद्दीननगर, निसं। थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती डीह के समीप एनएच 122 बी पर स्थित तीमुहानी सड़क किनारे एक अज्ञात युवक की लाश मिलते ही क्षेत्र मे सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के खेसराहा निवासी जगलाल राय का 30 वर्षीय पुत्र धेपु राय के रूप में की गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने घर खेसराहा से बहन अमोली देवी पति राज नंदन राय के घर मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव भांजी की रिश्तेदारी में जा रहे थे। इसी बीच उसकी लाश सड़क किनारे मिली। कयास लगाया जाता है कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से यह घटना हुई है।
लाश क़ी पहचान होते ही सैंकड़ों लोग जुट गए और एनएच 122 बी को बस्ती डीह के समीप घंटों जाम कर दिया। सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख जवाहर राय, बीपीआरओ अभिषेक कुमार सहित दर्जनों प्रबुद्ध लोग व एसआई राम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटना स्थल पहुंचे। जहां लोगो को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।