Villagers Protest Against Development Neglect in Khutar Demand Immediate Action ग्राम पंचायत राठ में विकास कार्यों का अभाव, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsVillagers Protest Against Development Neglect in Khutar Demand Immediate Action

ग्राम पंचायत राठ में विकास कार्यों का अभाव, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Shahjahnpur News - विकासखंड खुटार के ग्राम पंचायत राठ में ग्रामीणों ने विकास कार्यों के अभाव के खिलाफ प्रदर्शन किया। टूटे नालियों, जलभराव और खराब खड़ंजों के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 24 May 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम पंचायत राठ में विकास कार्यों का अभाव, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

खुटार, संवाददाता। विकासखंड खुटार की ग्राम पंचायत राठ में विकास कार्यों का अभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। जगह-जगह जलभराव, टूटी-फूटी नालियां और उखड़े हुए खड़ंजे ग्रामीणों की परेशानी को बढ़ा रहे हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर अपनी मांगें रखीं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की गलियों में नालियां टूटी पड़ी हैं, जिससे गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है और वहां कीड़े-मकोड़े लग जाते हैं। गांव में कई जगह खड़ंजे उबड़-खाबड़ हो चुके हैं और उनका उठना-चलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं, सामुदायिक शौचालय भी पूरी तरह जर्जर हो चुका है और मरम्मत की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और सचिव विकास कार्यों को नजरअंदाज कर रहे हैं, खासकर इसलिए कि ग्राम प्रधान उसी मजरे कुम्भिया माफी में रहते हैं, जहां विकास कार्य हो रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि गांव में उखड़े खड़ंजों पर इंटरलॉक रोड बनायी जाए और टूटी-फूटी नालियों का पुनर्निर्माण किया जाए ताकि जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल सके। साथ ही, स्वास्थ्य उपकेंद्र भी बंद पड़ा है, जहां न तो टीकाकरण होता है और न ही डॉक्टर आते हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव बना हुआ है। प्रदर्शनकारी बाबा चिरौंजी दास ने बताया कि गांव के देवी स्थान मंदिर के सामने भी गंदा पानी जमा रहता है, जिससे मंदिर के चारों ओर गंदगी का अंबार लग गया है। ग्राम प्रधान और सचिव की उदासीनता के कारण ही यह स्थिति बनी है। इसके अलावा, गांव में लगे हैंडपंप भी खराब हालत में हैं। कई हैंडपंपों में पानी नहीं आता तो कई के पार्ट्स ही गायब हैं। ग्रामीण आरोप लगाते हैं कि कागजों में तो समय-समय पर रिबोर कराया जाता है, लेकिन असलियत में स्थिति गंभीर है। ग्रामीण शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए तरस रहे हैं, जबकि सरकार हर घर शुद्ध जल मुहैया कराने का दावा करती है। प्रदर्शन में ग्रामीण जितेंद्र कुमार, अजीत कुमार, शंकर लाल, सुरेंद्र कुमार, तिलक राम, बाबा चिरौंजी दास सहित अन्य शामिल थे। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव से जल्द विकास कार्य कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।