अशोक वर्मा स्मृति नाइट क्रिकेट के खिताब पर रांची की बिग ब्रदर्स की टीम ने जमाया कब्जा
विजेता को एक लाख,उपविजेता को ऑक्सफोर्ड इलेवन को मिला 50 हजार का प्राईज विजेता को एक लाख,उपविजेता को ऑक्सफोर्ड इलेवन को मिला 50 हजार का प्राईजविजेता को

गुमला प्रतिनिधि। अशोक वर्मा स्मृति नाइट क्रिकेट कार्निवाल के पहले संस्करण में रांची की बिग ब्रदर्स की टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। जिला मुख्यालय के शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में 18 मई से आंरभ पांच रात्रि क्रिकेट के महासमर के खिताबी मुकाबले में बिग ब्रदर्स रांची ने ऑक्सफोर्ड इलेवन गुमला को 24रनों से पराजित कर ट्राफी व एक लाख रूपये की प्राइजमनी अपने नाम की। उपविजेता ऑक्सफोर्ड इलेवन को चमचमाती ट्राफी के साथ 50 हजार के कैशमनी पर संतोष करना पड़ा। इससे पूर्व लाइट-सांउड व कैमरे के बीच क्रिकेट के रोमांचक खिताबी मुकाबले के मुख्य अतिथि एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव,सार्जेंट अभिमन्यु कुमार व टाउन थाना प्रभारी इस्पेक्टर महेंद्र करमाली ने खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त कर मुकाबले को आंरभ कराया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने शॉल व बुके के साथ अतिथियों को अभिवादन किया। अपने संबोधन में एसडीपीओ ने युवाओं से नशापान से दूर रहकर अपनी क्षमता-दक्षता को उनके रूचिकर फील्ड में लगाने का आहृवान किया। उन्होनें कहा कि खेलकूद से लेकर अन्य सार्थक गतिविधियों में सहभागिता से युवाओं को उनका लक्ष्य मिलेगा। दूसरी ओर नशा की गिरफ्त में आने से उनकी जिंदगी-जवानी दोनों ही तबाह-बर्बाद होगी। इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में ऑक्सफोर्ड इलेवन की टीम ने रेहान इलेवन को शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। लिहाजा बिग ब्रदर रांची व ऑक्सफोर्ड इलेवन के खिताबी मुकाबले में दर्शकों में काफी उत्साह-उमंग दिखा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिग ब्रदर की टीम ने निर्धारित दस ओवरों में 131रनों को सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से चंदन ने 42 व संदीप ने 32रनों की उम्दा पारी खेली। वहीं लक्ष्य की पीछा करने उतरी ऑक्सफोर्ड की टीम 107रनों पर ही ठहर गयी। मौके पर बबूल वर्मा,शशिप्रिया बंटी,कुंदन रॉय,राजेश सिंह,ओमशंकर सिंह,लाल चंद्रशेखर,मनोज चौधरी,पुनीत सोनी,सौरभ कुमार,मधुसूदन उरांव,ज्ञान प्रकाश,विनीत नाग,शशिरंजन,अमन आनंद,अनिकेत,शुभम,कमल ,मनीष,अभय,आयुष,यमुना,आदर्श सहित अन्य युवाओं की सक्रियता रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।