District Panchayat Raj Officer Reviews RRC Center Progress Issues Warnings for Non-Compliance डीपीआरओ ने तीन ग्राम सचिव को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDistrict Panchayat Raj Officer Reviews RRC Center Progress Issues Warnings for Non-Compliance

डीपीआरओ ने तीन ग्राम सचिव को दी प्रतिकूल प्रविष्टि

Mirzapur News - पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने शुक्रवार को मातहतों के

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 24 May 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
डीपीआरओ ने तीन ग्राम सचिव को दी प्रतिकूल प्रविष्टि

पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने शुक्रवार को मातहतों के साथ ब्लाक सभागार में बैठक कर गांव में बनाए गए आरआरसी सेंटर की क्रियाशीलता के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विकास खंड के तीन ग्राम सचिवों विनोद कुमार, धनंजय बिंद और आशीष कुमार यादव को आरआरसी सेंटर में बिजली, पानी के साथ निर्माण अधूरा होने पर कूड़ा निष्पादन में समस्या को देखते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी। चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर काम में तेजी लाकर सभी आरआरसी सेंटर को क्रियाशील बनाया जाए अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीपीआरओ ने बताया कि आरआरसी सेंटर के माध्यम से कूड़ा उठान सक्रिय रूप से संचालित किया जाए।

ग्राम पंचायतों में लाखों रुपए खर्च कर आरआरसी सेंटर बनाए गए हैं, लेकिन काम नहीं कर रहे है। एसबीएम फेज 2 में स्वच्छता ग्राहियों को मैनेजर की भूमिका में कूड़े का निष्पादन कर उसी से आय अर्जित कर ई-रिक्शा चलाना है। खुले में शौच को रोकना और गांव की गंदगी भी दूर करनी है। वहीं शनिवार से सभी स्वच्छता ग्राही अपने यूनिफार्म में दिखेंगे। जिन्हे काम करने के लिए औजार के साथ ड्रेस ग्राम सचिव को उपलब्ध कराना है। ग्राम पंचायत सहायक को निर्देश दिया गया है कि नियमित ग्राम पंचायत के कार्यालय में बैठ कर ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण के साथ पेयजल संकट को तत्काल दूर किया जाए। अब पेयजल संकट के लिए पंचायत सहायक को ही प्रथमदृष्टया दोषी माना जाएगा। पंचायत सहायक को प्रिंटर के साथ मोबाइल, वाई फाई की व्यवस्था सचिव को तत्काल उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। डीपीआरओ ने तीन ग्राम सचिवों को लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी। उन्होंने कहाकि ग्राम सचिव को गांव के गंदे एकत्रित कर पानी का निकास कर रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए। इससे भू जलस्तर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। वहीं मच्छर जनित बीमारियों से बचा जा सकेगा। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत धर्मेंद्र कुमार दुबे, सभी ग्राम सचिव, स्वच्छता ग्राही, पंचायत सेवक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।