विशुनपुर में अपराधियों ने पूर्व मुखिया की कार और ट्रैक्टर को फूंका
आपसी रंजिश की आशंका, पुलिस जांच में जुटी आपसी रंजिश की आशंका, पुलिस जांच में जुटीआपसी रंजिश की आशंका, पुलिस जांच में जुटीआपसी रंजिश की आशंका, पुलिस जा

विशुनपुर प्रतिनिधि विशुनपुर थाना क्षेत्र के लापू और बनारी गांव में शुक्रवार की तड़के अज्ञात अपराधियों ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना में निरासी पंचायत के पूर्व मुखिया जयप्रकाश उरांव की एक्सयूवी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई,जबकि एक ट्रैक्टर को आंशिक नुकसान पहुंचा। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आपसी रंजिश का मामला बताया है और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया जयप्रकाश उरांव गुरुवार को लापू गांव में लक्ष्मीनारायण साहू के घर के पास अपनी कार खड़ी कर उनके साथ रांची रवाना हो गए थे। उसी रात करीब तीन बजे तीन अज्ञात अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और खड़ी कार में आग लगा दी।
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास के मकान तक पहुंच गईं। जिसे ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इसी दौरान अपराधी बनारी गांव की ओर बढ़े और वहां टायर दुकान के पास खड़े नेतरहाट निवासी रिंकू पंडित के ट्रैक्टर में भी आग लगाने का प्रयास किया। उन्होंने ट्रैक्टर में पुआल डालकर आग लगाई, लेकिन ग्रामीणों की सजगता से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। ग्रामीणों के अनुसार तीनों अपराधी बाइक से आए थे और घटना के बाद बिना बाइक स्टार्ट किए उसे धक्का मारकर कुछ दूर ले गए, फिर सवार होकर बनारी की ओर निकल गए।विशुनपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है,लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल ही में बनारी और जोरी में स्थापित पुलिस पिकेट हटाए गए हैं। अपराधियों को इसकी पूर्व जानकारी थी। इसी का लाभ उठाकर घटना को अंजाम दिया गया। पिकेट हटते ही क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।