नगला भोज में सरदार वारियर्स सीजन 2 के सेमीफाइनल में महानंदपुर ने गढ़ी इब्राहीम को हराया
Shahjahnpur News - महानंदपुर की टीम ने सरदार वारियर्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 के सेमीफाइनल में गढ़ी इब्राहीम को बड़े अंतर से हराया। महानंदपुर ने 120 रन बनाए, जिसमें राकिब खान ने 26 और जाने आलम ने 39 रन बनाकर...

सिंधौली, संवाददाता। क्षेत्र के नगला भोज में जारी सरदार वारियर्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 के सेमीफाइनल मैच में महानंदपुर की टीम ने गढ़ी इब्राहीम को बड़े अंतर से शिकस्त दी। गढ़ी इब्राहीम के कप्तान फरमान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया, लेकिन महानंदपुर के बल्लेबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 6 विकेट खोकर 120 रन बना डाले। महानंदपुर की ओर से राकिब खान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 26 रन बनाए और एक महत्वपूर्ण विकेट भी लिया। वहीं जाने आलम ने सबसे अधिक 39 रन बनाकर टीम का स्कोर मजबूत किया। मोहम्मद आसिफ ने भी 22 रन की उपयोगी पारी खेली, जिससे टीम ने अच्छी पकड़ बनाई।
गढ़ी इब्राहीम की टीम की गेंदबाजी में ताजिम ने तीन विकेट लिए, जबकि आतिफ ने एक विकेट हासिल किया। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राकिब खान को मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह ठाकुर ने मैन ऑफ द मैच चुना। अंपायर के तौर पर बलजिंदर सिंह और अब्दुल रहमान ने खेल का संचालन किया। वहीं, कमेंटेटर की भूमिका गुरपिंदर सिंह संधू और रमन सिंह बाबा ने निभाई, जिन्होंने मैच को रोमांचक बनाने में अहम योगदान दिया। इस मुकाबले में महानंदपुर की टीम ने बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का परिचय देते हुए गढ़ी इब्राहीम को मात दी। अब टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच सरदार वारियर्स और डाकिया तिवारी के बीच शाम 4 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला भी दर्शकों के लिए रोमांचक साबित होने की संभावना है। सरदार वारियर्स सीजन 2 के इस टूर्नामेंट में दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के विजेता फाइनल में आमने-सामने होंगे, जहां ट्रॉफी और खिताबी उपाधि के लिए संघर्ष होगा। दर्शकों में भी इस क्रिकेट उत्सव को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।