Severe Power Outage in Shahjahanpur After Storm Thousands Affected तेज आंधी के बाद दूसरे दिन भी कई गांवों में अंधेरा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSevere Power Outage in Shahjahanpur After Storm Thousands Affected

तेज आंधी के बाद दूसरे दिन भी कई गांवों में अंधेरा

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में हाल ही में आई तेज आंधी के बाद कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई ठप हो गई है। निगोही, कांट, जैतीपुर और अन्य गांवों में लोग अंधेरे में रात बिताने को मजबूर हैं। बिजली न होने से पानी की किल्लत...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 24 May 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
तेज आंधी के बाद दूसरे दिन भी कई गांवों में अंधेरा

शाहजहांपुर, संवाददाता। बीते दिनों आई तेज आंधी के बाद जिले के कई इलाकों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी निगोही, कांट, जैतीपुर, कटरा, खुदागंज, पुवायां, खुटार और जलालाबाद क्षेत्र के कई गांवों में बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। इससे हजारों उपभोक्ता अंधेरे में रात बिताने को मजबूर हुए। बिजली गुल रहने से पानी की भी किल्लत रही, जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। खुटार के कई गांवों में बिजली निगम की टीम रातभर सुधार कार्य में जुटी रही। इसके बावजूद कई इलाकों में आपूर्ति सामान्य नहीं हो पाई। अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार ने बताया कि आंधी से क्षतिग्रस्त हुई लाइनें और पोलों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

कई इलाकों में आपूर्ति बहाल कर दी गई है और शेष में भी जल्द सुधार किया जाएगा। इधर, बिजली निगम में दो एक्सईएन का तबादला कर दिया गया है। पुवायां में लंबे समय से तैनात एक्सईएन राजकुमार कुर्मी को मध्यांचल कार्यालय से अटैच किया गया है। उनकी जगह मध्यांचल से बालकृष्ण को पुवायां का नया एक्सईएन बनाया गया है। वहीं बहादुरगंज डिवीजन के एक्सईएन का एसई पद पर प्रमोशन हो गया है। उनके स्थान पर पूर्व में जिले में कार्यरत रह चुके खालिद सिद्दीकी को फिर से एक्सईएन बनाया गया है। इसके अलावा जेई सत्यपाल यादव ने बताया कि आज निगोही रोड विद्युत उपकेंद्र के जलालनगर फीडर पर केबिल बदले जाने और अन्य मरम्मत कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। 400 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ताओं को इससे प्रभावित होना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।