Gang Rape Incident in Kamdara Five Arrested Victim s Courage Leads to Action कामडारा में छह युवकों ने युवती से किया गैंग रेप, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsGang Rape Incident in Kamdara Five Arrested Victim s Courage Leads to Action

कामडारा में छह युवकों ने युवती से किया गैंग रेप

पीडिता की दो सहेलियां युवकों से बचने में रही कामयाब पीडिता की दो सहेलियां युवकों से बचने में रही कामयाबपीडिता की दो सहेलियां युवकों से बचने में रही का

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 24 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
कामडारा में छह युवकों ने युवती से किया गैंग रेप

कामडारा प्रतिनिधि। कामडारा के रेड़वा पंचायत के गंवई इलाके में एक युवती के संग सामुहिक गैंगरेप का मामला सामने आया है। आधा दर्जन युवकों ने युवती के साथ समाज को शर्मसार करने वाली वारदात को अंजाम दिया। कामडारा पुलिस ने दुष्कर्म के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। दुष्कर्म के आरोपियों में नरसिंहपुर बड़का टोली गांव के सलन बारला,बंधना बारला,बिराज बरला सहित दो नाबालिग आरोपी है। कंलकित करने वाले घटना 17मई को घटित हुई,वहीं इस घटना की प्राथमिकी 23 मई को दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक 17मई को नरसिंहपुर बड़का टोली में नाच-गान समारोह में भाग लेकर अहले सुबह करीब तीन बजे अपने लौट रही तीन युवतियों पर आरोपी युवकों बुरी नजर पड़ी।

आधा दर्जन युवक तीनों युवतियों को पकड़ने का प्रयास किया, तीनो किशोरियां बचने के लिए दौड़ने लगी। अपने पीछे पड़े युवकों को देख कर मौके से दो युवती भागने में सफल रही,जबकि भागने के क्रम में पीड़िता खेत में गिर पड़ी। युवकों ने उसे दबोच लिया और गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। वारदात के बाद युवकों ने पीडिता को धमकाया कि जानकारी देने पर उसकी हत्या कर देंगे। फलस्वरूप वह अपने परिवार वालों को इसकी जानकारी नही दी। गुरूवार को पीडिता की तबीयत बिगड़ने पर उसने अपनी आप बीती परिवार वालों को बताई। शुक्रवार को पीडिता परिजनों के साथ कामडारा थाना पहुंच कर एफआईआर दर्ज कराई। इधर मामलें के थाना पहुंचने पर पुलिस ने कांड अंकित कर त्वरित कार्रवाई शुरू की और छह में से पांच आरोपियों को दबोच कर जेल भेज दिया। वारदात में संलिप्त एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है। ..........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।