Mysterious Death of Gandur Uraon Hotel Operator Found Dead Under Suspicious Circumstances भरनो में गन्दूर होटल संचालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsMysterious Death of Gandur Uraon Hotel Operator Found Dead Under Suspicious Circumstances

भरनो में गन्दूर होटल संचालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

फोटो 3 मृतक गन्दूर उरांव के शोकाकुल परिजन। फोटो 3 मृतक गन्दूर उरांव के शोकाकुल परिजन।फोटो 3 मृतक गन्दूर उरांव के शोकाकुल परिजन।फोटो 3 मृतक गन्दूर उरां

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 24 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
भरनो में गन्दूर होटल संचालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत

भरनो। भरनो मिशन चौक स्थित प्रसिद्ध गन्दूर होटल के संचालक और गाढ़ाटोली निवासी 55 वर्षीय गन्दूर उरांव की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। जानकारी के अनुसार होटल टूट जाने के बाद वह ठेला पर होटल चलाने लगे थे और अपने दामाद के घर में रहते थे। वे पिछले एक सप्ताह से लापता थे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद उनका कुछ पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को कमरे से बदबू आने पर दामाद ने दरवाजा तोड़कर देखा तो गन्दूर उरांव मृत अवस्था में बेड के नीचे पड़े मिले।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को परिजनों की मदद से प्लास्टिक में लपेटकर बाहर निकाला गया।

शव सड़ चुका था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गन्दूर अत्यधिक शराब का सेवन करते थे। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में गिरने से उनकी मौत हुई होगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।