सरकारी गड्ढे से तहसील प्रशासन ने हटवाया कब्जा
Siddhart-nagar News - डुमरियागंज क्षेत्र के परसा जमाल गांव में तहसीलदार रवि कुमार यादव की मौजूदगी में अवैध कब्जे को हटवाया गया। निजामुद्दीन ने रातोंरात गड़ही में मिट्टी गिरा दी थी। लेखपाल की जानकारी पर प्रशासन ने कार्रवाई...

भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के परसा जमाल गांव में तहसील प्रशासन ने तहसीलदार रवि कुमार यादव की मौजूदगी में गांव के बीच स्थित गाटा संख्य 536 गडही से अवैध कब्जे को हटवाया। इस दौरान भारी संख्या फोर्स मौजूद रही। परसा जमाल गांव निवासी निजामुद्दीन पुत्र महबूब ने रातों रात गड़ही में मिट्टी गिरा लिया था। वह गडही को अपने कब्जे में लेना चाहता था। जानकारी लेखपाल को हुई तो तहसील प्रशासन हरकत में आया। मौके पर भवानीगंज पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटवाया। गडही पर बचे हुए अवैध कब्जा धारकों को तहसीलदार रवि कुमार यादव ने क्षेत्रीय लेखपाल से नोटिस देने के निर्देश दिया।
इस मौके पर तहसीलदार रवि यादव, लेखपाल मनोज कुमार, दिग्विजय चौरसिया, आयुष, वीरेंद्र, मनोज, थानाध्यक्ष भवानीगंज अमित कुमार, उपनिरीक्षक केशव प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।