Kalash Yatra for Pran Pratishtha of Deities at Hari Mandir Narayanpur हरि मंदिर में देवी-देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsKalash Yatra for Pran Pratishtha of Deities at Hari Mandir Narayanpur

हरि मंदिर में देवी-देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

नारायणपुर,प्रतिनिधि।प्रखंड क्षेत्र के मंझलाडीह गांव में निर्मित हरि मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा न

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSat, 24 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
हरि मंदिर में देवी-देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

हरि मंदिर में देवी-देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा नारायणपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मंझलाडीह गांव में निर्मित हरि मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में 101 महिला श्रद्धालुओं एवं कुंवारी कन्याओं ने कलश में जल संग्रह कर पैदल यात्रा कर हरि मंदिर पहुंची। इस दरम्यान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ ध्वज पताके लिए धर्म की जय हो, अधर्म की नाश हो जैसे कई उद्घोष लगाते हुए कतारबद्ध होकर कलश यात्रा के साथ चल रहे थे। वहीं कलश यात्रा के निकलने से क्षेत्र का माहौल पूर्णत भक्तिमय बना रहा।

कलश यात्रा संपन्न होने के पश्चात हरि मंदिर प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित विकास, पंडित जनार्दन एवं विमल गोस्वामी के द्वारा विधिपूर्वक यज्ञ, हवन एवं पूजा-अर्चना किया गया। फोटो नारायणपुर 03:शुक्रवार को मंझलाडीह गांव में कलश यात्रा में शामिल महिला श्रद्धालु।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।