Woman Evicted from Home in Dariyabad Legal Action Initiated Against Trespassers घर पर कब्जा कर महिला को बच्चों सहित भगाया, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsWoman Evicted from Home in Dariyabad Legal Action Initiated Against Trespassers

घर पर कब्जा कर महिला को बच्चों सहित भगाया

Barabanki News - दरियाबाद में खुर्शीदा खातून ने आरोप लगाया है कि उसके घर पर तीन व्यक्तियों ने कब्जा कर उसे और उसके बच्चों को बाहर निकाल दिया। महिला ने 2011 में जमीन बैनामा कराया था और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 24 May 2025 01:08 AM
share Share
Follow Us on
घर पर कब्जा कर महिला को बच्चों सहित भगाया

दरियाबाद। महिला के घर पर कब्जा कर महिला व बच्चों को घर से भगाने की घटना प्रकाश में आई है। पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरियाबाद कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत के छिपी मोहल्ले की रहने वाली खुर्शीदा खातून ने कोतवाली दरियाबाद में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि स्टेशन रोड दरियाबाद के पास उसने सन 2011 में जमीन बैनामा कराया था। इसी जमीन पर वर्ष 22-23 में उसके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता से आवास का निर्माण कराया गया। जिसमें वह अपने चार छोटे बच्चों के साथ रहती है। महिला ने आरोप लगाया कि तीन फरवरी की शाम पांच बजे के करीब जब वह अपने घर पर थी तभी आरोपी निवासी तारापुर गुमान अपने दो अन्य अज्ञात साथियों के साथ उसके घर पर आया और उसको व उसके बच्चों को घर से जबरन निकाल कर ताला लगा दिया ।

विरोध करने पर युवक ने बताया कि यह जमीन उसकी है और इसने इस जमीन की बिक्री किसी और को कर दी है जिसे अब कब्जा देना है। महिला ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर कही सुनवाई भी नही हुई। जिसके बाद पीड़िता की तहरीर के बाद आरोपी युवक व दो अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।