Tragic Accident Claims Life of Anganwadi Worker During Election Training कार की ठोकर से सेविका की हुई मौत, सड़क जाम, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Accident Claims Life of Anganwadi Worker During Election Training

कार की ठोकर से सेविका की हुई मौत, सड़क जाम

दलसिंहसराय क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविका रुकमणी देवी की शुक्रवार को विभूतिपुर जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। पति के साथ बाइक पर जा रही थीं, तभी एक कार ने ठोकर मार दी। घटना के विरोध में परिजनों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSat, 24 May 2025 01:07 AM
share Share
Follow Us on
कार की ठोकर से सेविका की हुई मौत, सड़क जाम

दलसिंहसराय, निज संवाददाता। चुनावी प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये विभूतिपुर जाने के दौरान शुक्रवार को सड़क हादसे में दलसिंहसराय क्षेत्र की एक आंगनबाड़ी सेविका की मौत हो गई। यह हादसा कल्याणपुर के आस-पास घटित होना बताया गया है। मृतका रुकमणी देवी मालपुर, वार्ड संख्या 5 निवासी रामधारी दास की पत्नी थी। जानकारी के अनुसार पति के साथ बाइक से जा रही सेविका की बाइक में एक कार चालक ने ठोकर मार दिया था। जिससे वह सड़क पर गिरकर जख्मी हो गई थी। वहीं सड़क के दूसरी तरफ गिरने के बाद भी हेमलेट की सुरक्षा से पति की जान बच गई।

सेविका रुक्मणि की मौत से आक्रोशित परिजनों एवं सेविकाओं ने शव के साथ पहले दलसिंहसराय में सीडीपीओ कार्यालय पर अपना विरोध जताया। बाद में आश्रितों को मुआवजा एवं अन्य लाभ देने की मांग को ले रामपुर जलालपुर स्थित तेल डिपो के पास एसएच 88 को शव रखकर जाम कर दिया। जिससे सड़क यातायात बाधित हुआ तथा वाहन चालकों को परेशानी हुई। जाम स्थल पर आक्रोश जताते हुये आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बताया कि पहले 138 विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी प्रशिक्षण में दलसिंहसराय क्षेत्र के बीएलओ का प्रशिक्षण अपने प्रखंड में होता था। इस बार उक्त विधानसभा से सम्बंधित दलसिंहसराय क्षेत्र के बीएलओ को भी प्रशिक्षण हेतु विभूतिपुर भेजकर परेशान किया गया है। सेविकाओं ने इस गलत निर्णय को हादसा का कारण करार देते हुये इसे वापस लेने की मांग भी की। बाद में सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने मुखिया महेश्वर राम, विनोद समीर, रंजीत मेहता सहित अन्य सजग लोगों के सहयोग से लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त करा दिया। सरकारी योजना के तहत परिजन को 20 हजार रुपये का चेक सौंपा गया। इसके बाद विभूतिपुर से आई पुल्स ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज दिया। मृतका के बच्चों एवं निकट रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं आक्रोशित सेविकाएं भी गमजदा थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।