शासन की योजनाओं का प्राथमिकता से करेंगे क्रियान्वयन : डीएम
Hardoi News - हरदोई के नवागत जिलाधिकारी अनुनय झा ने कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने और भू-माफिया...

हरदोई। नवागत जिलाधिकारी अनुनय झा ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू करना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। डीएम ने प्राथमिकताएं गिनाते हुए बताया कि संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने की तैयारियां प्राथमिकता में रहेंगी। गरीबों की भूमि पर कब्जा करने वाले भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इससे पहले कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी ने कोषागार पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ.अनुराग द्विवेदी ने कार्यभार सौंपा। जनपद के अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की और भविष्य की कार्ययोजना पर सुझाव भी लिए। सीडीओ सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।