Wheat Procurement Disrupted in Bihar Due to Non-Payment by Food Corporation भुगतान नहीं होने से गेहूं खरीद प्रभावित,बिचौलिये हावी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsWheat Procurement Disrupted in Bihar Due to Non-Payment by Food Corporation

भुगतान नहीं होने से गेहूं खरीद प्रभावित,बिचौलिये हावी

बेतिया में पैक्सों द्वारा बिहार राज्य खाद्य निगम को गेहूं की आपूर्ति का भुगतान नहीं हो रहा है, जिससे खरीदारी प्रभावित हो रही है। किसानों को बिचौलियों को गेहूं बेचना पड़ रहा है। 3 लाख क्विंटल गेहूं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 24 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
भुगतान नहीं होने से गेहूं खरीद प्रभावित,बिचौलिये हावी

बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। पैक्सों द्वारा बिहार राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति किए गए गेहूं का भुगतान नहीं होने से खरीदारी बाधित हो गई है। इसके कारण किसान बिचौलियों के हाथों गेहूं बेचने को विवश हैं। 2 सप्ताह के बाद भी गेहूं का भुगतान नहीं हो सका है। हालांकि पश्चिमी चंपारण जिले में 3 लाख क्विंटल के आसपास गेहूं का उत्पादन हुआ है। जिसके विरुद्ध मात्र पांच पैक्सो द्वारा 440 क्विंटल गेहूं की खरीदारी हुई है। इसका भी भुगतान एसएफसी द्वारा नहीं किया जा रहा है। कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने इस संबंध में सहकारिता मंत्री समेत जिले के बरिय अधिकारियों को पत्र भेज कर शीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया है।

संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि समय से भुगतान नहीं होने के कारण जिले में गेहूं की खरीदारी को गति नहीं मिल रही है। समय से भुगतान नहीं होने से किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का लाभ नहीं मिल रहा है। बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक सुमित कुमार ने बताया कि विभाग के स्तर से गेहूं का रेट निर्धारण नहीं हुआ है। जिसके कारण समितियों को भुगतान नहीं हो रहा है। पैक्सो का रेट, पोलदारी, कमिशन का रेट निर्धारित नहीं हुआ है। जिसके कारण भुगतान में विलंब हो रहा है। पैसा जारी होते ही भुगतान कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।