Road Accident Injures Three Including Mother and Son in Maundha स्कूटी सवार मां-बेटे सहित तीन गिरकर घायल, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsRoad Accident Injures Three Including Mother and Son in Maundha

स्कूटी सवार मां-बेटे सहित तीन गिरकर घायल

Hamirpur News - 0 एम्बुलेंस की मदद से तीनों को पहुंचाया सीएचसी मौदहा, संवाददाता। सड़क दुर्घटना मां-बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से कस्बे के सर

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 24 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
स्कूटी सवार मां-बेटे सहित तीन गिरकर घायल

मौदहा। सड़क दुर्घटना मां-बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की दोपहर नंदेहरा गांव से मौसी के लड़के की शादी में जा रहे स्कूटी सवार 16 वर्षीय प्रदीप पुत्र सुरेश निवासी टीकामऊ, 23 वर्षीय शिवपाल शंकर उसकी मां 46वर्षीय चौबी पत्नी शंकर नदेहरा निवासी एक साथ स्कूटी में सवार होकर अपने गांव से खंडेह रामकृपाल खंगार के लड़के जसवंत की शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे। तभी करहिया मार्ग में पेट्रोल पंप के पहले स्कूटी का संतुलन बिगड़ जाने से तीनों गिरकर लहूलुहान हो गए।

एंबुलेंस की मदद से कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों का इलाज जारी है। घायल शिवपाल ने बताया की मौसी के लड़के की शादी में सम्मिलित होने के लिए मां के साथ मौसी का लड़का प्रदीप के साथ खंडेह गांव जा रहे हैं। तभी बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से सभी लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।