विधायक के प्रयास से लगा 25 केवी का ट्रांसफॉर्मेर
पाकुड़िया। एसंमहेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के प्रयास से बसंतपुर पंचायत अंतर्गत सुदूर बागरापड़ा गांव में नया ट्रांसफार्मर लगा
पाकुड़िया। एसं महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के प्रयास से बसंतपुर पंचायत अंतर्गत सुदूर बागरापड़ा गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने त्वरित कार्रवाई की और 24 घंटे के अंदर गांव मे बिजली बहाल करवा दी। झामुमो कार्यकर्त्ता मुसारफ हुसैन और तोहिदुल शेख ने गांव में लंबे समय से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को लेकर विधायक को आवेदन दिया था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने तुरंत नया ट्रांसफार्मर मुहैया करवाने का काम किया। इस बावत विधायक ने कहा कि जो भी मेरे पास आता है, उसकी समस्या का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होती है।
जनता की समस्या मेरी समस्या है। मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि लोगों की शिकायतों का समाधान त्वरित और स्थायी रूप से हो। उन्होंने कहा कि सरकार और संगठन का उद्देश्य है कि गांव-गांव तक विकास पहुंचे और कोई भी बुनियादी सुविधा से वंचित न रहे। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी प्रकार की समस्या होने पर वे पूरी तत्परता से काम करेंगे। इधर ट्रांसफार्मर लगाने से ग्रामीणों में खुशी देखी गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।