Farmer Drowns in Son River Near Surya Temple Bihar - Dies on Way to Hospital शादी में भाग लेने आये किसान की सोन में डूबने से मौत, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsFarmer Drowns in Son River Near Surya Temple Bihar - Dies on Way to Hospital

शादी में भाग लेने आये किसान की सोन में डूबने से मौत

-सहार गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोन में शुक्रवार की दोपहर हुआ हादसा, नहाने में सोन में डूबा किसान, अरवल अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 23 May 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
शादी में भाग लेने आये किसान की सोन में डूबने से मौत

-सहार गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोन में शुक्रवार की दोपहर हुआ हादसा -नहाने में सोन में डूबा किसान, अरवल अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के सहार गांव सूर्य मंदिर के समीप सोन में डूबने से एक किसान मौत हो गई। इलाज के लिए अरवल अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक सहार थाना क्षेत्र के बड़की खड़ाव गांव निवासी काशी रजक के 45 वर्षीय पुत्र जीतेंद्र रजक थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने गांव के किसी व्यक्ति की शादी में शामिल होने सहार गांव स्थित सूर्य मंदिर आए थे।

वहां वह सोन में नहाने चले गए। नहाने के दौरान वह सोन में डूब गए। इसके बाद मौजूद लोगों द्वारा उन्हें तुरंत सोन से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां डाक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर सहार थाने पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। बताया जाता है कि मृत किसान जीतेंद्र रजक के परिवार में पत्नी रूबी देवी, पुत्र बड़न और पुत्री शिवानी है। हादसे के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी और बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।