Training for BLOs Completed Ahead of Assembly Elections in Bhagwanpur विस चुनाव को ले बीएलओ का प्रशिक्षण संपन्न, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTraining for BLOs Completed Ahead of Assembly Elections in Bhagwanpur

विस चुनाव को ले बीएलओ का प्रशिक्षण संपन्न

भगवानपुर में विधानसभा चुनाव के लिए बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस शिविर में 36 बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने और सुधार करने की जानकारी दी गई। बीडीओ श्रेया कुमारी की अध्यक्षता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 23 May 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
विस चुनाव को ले बीएलओ का प्रशिक्षण संपन्न

भगवानपुर। प्रखंड के मनरेगा भवन के सभागार में विधानसभा चुनाव को लेकर बीएलओ का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। बीडीओ श्रेया कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में प्रशिक्षक हरि जी, विनय कुमार भारती व संजय मिश्रा ने 36 बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने, विलोपित करने आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशिक्षण दिया गया। खराब चापाकलों की मरम्मत में आई तेजी भगवानपुर। प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक के बाद क्षेत्र में पीएचईडी के चापाकलों की मरम्मत में जब तेजी आई, तो स्कूलों के बाद सार्वजनिक स्थलों के चापाकल भी ठीक होने लगे।

संवेदक ने बताया कि जिला प्रशासन से चापाकल मरम्मत करने का जो लक्ष्य मिला था, उसे पूरा कर लिया गया। फिर से मरम्मत के लक्ष्य की सूची ठेकेदार को जिला से मिलेगा, तो फिर चापाकल मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। फोटो 23 मई भभुआ- 8 कैप्शन- भगवानपुर प्रखंड के ददरा गांव में शुक्रवार को चापाकल की मरम्मत करते पीएचईडी के मिस्त्री। अधौरा में फिर खराब होने लगा नेटवर्क अधौरा। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए टावर फिर फेल हो जा रहे हैं। कैमूर पहाड़ी पर बसे 108 गांव हैं। शुक्रवार को भी मोबाइल टावर फेल हो गया। ऐसे में दुकानदार बाजार भाव जानने और वनवासी अपने परिजनों व रिश्तेदारों से बात करने से वंचित रह गए। साइबर कैफे में भी कोई ऑनलाइन काम नहीं हो सका। बैंकों में लेनदेन प्रभावित हुआ। सरकारी दफ्तरों में दस्तावेज अपलोड व डाउनलोड करने का काम नहीं हुआ। सिंचाई विभाग के कार्यालय परिसर में फेंक रहे कूड़ा रामपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय के परिसर में कचरा फेंका जा रहा है, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है। बेलांव बाजार की दुकानों और घरों से निकलनेवाला कचरा फेंका जाता है। वर्षा के पानी से कचरा भींगने के बाद जब धूप निकलती है, तब उसमें से सड़ांध बदबू निकलती है, जिससे कर्मियों के साथ राहगीरों को परेशानी होती है। लेकिन, लोग मान नहीं रहे हैं। बरसात में बीमारी फैलने की आशंका से लोग चिंतित हैं। सड़कों पर मवेशियों के बांधने से आवागमन बाधित रामपुर। प्रखंड बेलांव सहित अकोढ़ी, गंगापुर, पांडेयपुर, झाली आदि गांवों की सड़कों पर मवेशियों के बांधने से आवागमन बाधित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण सड़कों से अब वाहनों का आवागमन ज्यादा हो रहा है। ऐसे में सड़क के किनारे खूंटा गाड़कर मवेशियों के बांधने से आवागमन बाधित हो रहा है। इससे सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। आए दिन सड़क दुर्घटना का शिकार होकर लोग अस्पताल में पहुंच रहे हैं। लेकिन, ऐसा करने से रोका नहीं जा रहा है। स्कूलों की भूमि का अतिक्रमण, चहारदीवारी नहीं भगवानपुर। प्रखंड के चहारदीवारीविहीन कई मिडिल और प्राइमरी स्कूलों की भूमि पर अतिक्रमण की समस्या बढ़ रही है। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों की भूमि की घेराबंदी नहीं कराए जाने से इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है। ग्रामीण गुड्डू चौरसिया, जमुना सिंह ने विद्यालय की चहारदीवारी कराने की मांग की है। चहारदीवारी नहीं रहने से मवेशी भी विद्यालय भवन के आसपास मल-मूत्र त्यागकर गंदगी फैला रहे हैं। बच्चे भी मवेशियों से डरते हैं। ताल-पोखरा से नहीं हटाया जा सका अतिक्रमण रामपुर। प्रखंड के विभिन्न गांवों में अभी भी ताल-पोखरों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका है। जल जीवन हरियाली योजना के तहत अतिक्रमण हटाने का सरकार का निर्देश है। बताया गया है कि प्रखंड के बड़कागांव, भोरेयां, कुड़ारी, सिसवार आदि गांवों के ताल-पोखरा पर आज भी अतिक्रमण बरकरार है। लेकिन, अंचल प्रशासन अतिक्रमण हटाने की दिशा में ठोस पहल नहीं कर रहा है। हालांकि सीओ ने बड़कागांव के अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस किया था और कार्रवाई भी चली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।