अजय मिश्रा बने विवि के कुलसचिव
Agra News - आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में नया कुलसचिव नियुक्त किया गया है। पहले राजेश कुमार ने कुलसचिव का कार्यभार संभाला था, लेकिन अब अजय मिश्रा को नया कुलसचिव बनाया गया है। राजेश कुमार ने पहले इस पद का...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 23 May 2025 10:05 PM

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि को नया कुलसचिव मिल गया है। विवि में अभी तक अपर आयुक्त राजेश कुमार विवि में कुलसचिव का कार्यभार संभाल रहे थे। अक्तूबर 2024 में शासन की ओर से अपर आयुक्त आगरा आईएएस राजेश कुमार को वर्तमान पद के साथ डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के कुलसचिव पद का प्रभार दिया गया। हालांकि पिछले दिनों उनके अवकाश पर जाने के बाद कुलसचिव का कार्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के पास है। अब शासन ने मुरादाबाद में उप जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत अजय मिश्रा को विवि को कुलसचिव नियुक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।