30 मई तक डिलेवरी ब्वॉय कराएं पंजीकरण
Prayagraj News - प्रयागराज में केंद्र सरकार ने प्लेटफॉर्म वर्कर्स को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है। ये वर्कर्स ई-श्रम पोर्टल पर 30 मई तक पंजीकरण कर सकते हैं। उपायुक्त श्रम राजेश मिश्र ने बताया कि...

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता प्लेटफॉर्म वर्कर्स या डिलेवरी ब्वॉय की पहुंच को देखते हुए केंद्र सरकार ने इन्हें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है। ये लोग ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त श्रम राजेश मिश्र ने बताया कि सेवा के आधार पर राइड शेयरिंग सर्विस, फूड एंड लॉजिस्टिक डिलेवरी, लॉजिस्टिक सर्विस, ई-मार्केटप्लेस, प्रोफेशनल, हेल्थ केयर, ट्रेवल्स एंड हॉस्पिटेलिटी व कंटेंट मीडिया सर्विस श्रेणी के लोग https//register.Eshram.gov.in/#/user/platform-worker-registration के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए श्रम विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।