Quality Controller Shot in Ambush Near Milk Factory - Police Investigates दूध फैक्ट्री के क्वालिटी कंट्रोलर पर झोंका फायर, बाल-बाल बचा , Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsQuality Controller Shot in Ambush Near Milk Factory - Police Investigates

दूध फैक्ट्री के क्वालिटी कंट्रोलर पर झोंका फायर, बाल-बाल बचा

Amroha News - गुरुवार रात एक दूध फैक्ट्री के क्वालिटी कंट्रोलर शोभित पर हादीपुर चौराहे पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। इस हमले में शोभित गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 24 May 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
दूध फैक्ट्री के क्वालिटी कंट्रोलर पर झोंका फायर, बाल-बाल बचा

दूध का सैंपल चेक कर सुपरवाइजर के साथ प्लांट पर लौट रहे एक दूध फैक्ट्री के क्वालिटी कंट्रोलर पर फायर झोंक दिया गया। क्षेत्र में हादीपुर चौराहे पर गुरुवार देर रात अंजाम दिए गए जानलेवा हमले से हड़कंप मच गया। छर्रे लगने से गंभीर घायल क्वालिटी कंट्रोलर का फिलहाल मुरादाबाद के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। अज्ञात हमलवारों की तलाश में जुटी पुलिस ने मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं की है। मूलरूप से बरेली जिले के भमौरा थाना क्षेत्र के गांव रामपुर काकर निवासी विनोद उपाध्याय का बेटा शोभित जिले की एक दूध फैक्ट्री के क्षेत्र के गांव पीलाकुंड स्थित प्लांट पर क्वालिटी कंट्रोलर के पद पर तैनात है।

प्लांट परिसर में बने आवासीय भवन में रहकर वह ड्यूटी करता है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात शोभित फैक्ट्री में तैनात बुलंदशहर निवासी सुपरवाइजर कपिल के साथ क्षेत्र के ही एक गांव में दूध का सैंपल चेक करने गया था। दोनों बाइक पर सवार होकर प्लांट पर वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि हादीपुर चौराहे के पास एक खोखे पर दोनों चाय पीने के लिए रुके थे, कपिल बाइक से उतरकर सीधे खोखे की तरफ चला गया जबकि शोभित बाइक सड़क किनारे खड़ी कर रहा था। इसी दौरान अंधेरे में अज्ञात हमलवारों ने शोभित पर अचानक फायर झोंक दिया। जानलेवा हमले में सीने और गले में छर्रे लगने से गंभीर घायल शोभित फायर की आवाज से सहमकर वहीं गिर गया। वहीं, फायरिंग से चौराहे पर भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद कपिल ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल शोभित को पहले शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद जहां से डॉक्टर ने उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व भी चौराहे पर राहगीरों के साथ लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। पास ही शराब की दुकान होने के कारण रात में यहां अपराधिक प्रवृति के लोगों का आना-जाना रहता है। वहीं, नशे में आपसी विवाद के बीच भी कई बार फायरिंग की जा चुकी है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। हमलावरों की तलाश के बीच पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।