समर कैंप में बच्चों की बल्ले-बल्ले, खूब हो रही मौज मस्ती
Maharajganj News - महराजगंज में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों को खेलकूद, योगासन और विभिन्न पकवानों का आनंद लेने का मौका मिल रहा है। अभिभावकों में खुशहाली है...

महराजगंज, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप बच्चों के लिए बल्ले बल्ले वाली बात हो गई है। इसमें बच्चे खेलकूद,योगासन के साथ पकवानों का भी स्वाद ले रहे हैं। छुट्टियों का सदुपयोग समर कैंप के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जाने से अभिभावकों में भी खुशी है। बीएसए रिद्धी पांडेय ने बताया कि 21 मई से जिले के 661 उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कम्पोजिट विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन हो रहा है। कैंप के तीसरे दिन स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ गई। उत्साह से बच्चे स्कूल पहुंचे और समर कैंप का खूब आनंद उठाया।
योगासन, पीटी, व्यंजन, पेंटिंग, संगीत, नृत्य, विज्ञान प्रयोग, पुस्तक वाचन, लूडो, कैरम, कबड्डी, क्रिकेट, दौड़ इनडोर व आउट डोर खेलों का आयोजन हो रहा है। समर कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।