All India Soldier School Entrance Exam Results Announced 35 Students from Gyansthali School Shine सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsAll India Soldier School Entrance Exam Results Announced 35 Students from Gyansthali School Shine

सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित

मोतिहारी में ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। ज्ञानस्थली धनौजी विद्यालय के 35 छात्रों ने सफलता प्राप्त की। अवनीश कुमार ने 284 अंक के साथ 341 ऑल इंडिया रैंक प्राप्त किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 24 May 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित

मोतिहारी। ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार शाम घोषित किया गया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय ज्ञानस्थली धनौजी से कुल 35 छात्र- छात्राओं ने परचम लहराया है I इसमें अधिकतम अंक पाने वाले छात्र अवनीश कुमार का ऑल इंडिया रैंक 341 है । इनका कुल प्राप्तांक 284 आया हैI विद्यालय के प्राचार्य राणा अभिषेक ने बताया कि ज्यादातर बच्चों का प्राप्तांक 250 से 270 के बीच हैI सफल होने वाले छात्र-छात्राओं में अवनीश ,आयुष कुमार , आशीष ,आदित्य भारद्वाज , हस्सान , अंकेश ,मंतोष , आयुष्मान , अंकित ,सौरभ , आयुष कुमार जायसवाल ,शिवम ,समृद्धि ,आयुषी, श्रेया , तान्या , नाव्या , सलोनी , अभिजीत , सृष्टि , अर्णव , मयंक , अभिनव आकर्ष , अभिनव कुमार , कन्हैया , आदित्य रंजन , राहुल , फारुक , आशीष ,गणेश , निशांत , स्वराज , शिवम , आदित्य , अंश आदि शामिल हैं।

इस पर बधाई देने वालों में सांसद लवली आनंद, पूर्व मंत्री सह विधायक राणा रणधीर, ज्ञनस्थली विद्यालय के शिक्षकगण, पूर्व पैक्स अध्यक्ष शंकर सिंह, समाजसेवी अशोक कुमार वर्मा, मंगल यादव, शिवनाथ सिंह, रामनगीना सिंह, डाॅ. रवीन्द्र शर्मा आदि शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।