निगम का काम होगा ऑनलाइन, घर की पहचान बतायेगा क्यूआर कोड
निगम का काम होगा ऑनलाइन, घर की पहचान बतायेगा क्यूआर कोड निगम का काम होगा ऑनलाइन, घर की पहचान बतायेगा क्यूआर कोडनिगम का काम होगा ऑनलाइन, घर की पहचान बत

कटिहार, वरीय संवाददाता निगम का चक्कर अब नहीं लगाना पड़ेगा। कटिहार नगर निगम के सारे कामों की गतिविधि ऑनलाइन होने जा रही है। इसके लिए एक एजेंसी से निगम ने समझौता किया है। जो निगम के अंदर और बाहर की सारी गतिविधि को ऑनलाइन तकनीक से जोड़कर मॉनिटरिंग करेगा। कैमरा, जीपीएस और क्यूआर कोड की मदद से निगम क्षेत्र के सारे आवासीय और कमर्शियल भवनों पर काम किया जाएगा। इसकी जानकारी नगर आयुक्त संतोष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अगले माह में नगर निगम परिसर में कंट्रोल कमांड सेंटर खोला जाएगा। जहां से सारी गतिविधि को नियंत्रित किया जाएगा। आवासीय और कमर्शियल भवनों पर लगेगा क्यूआर कोड एजेंसी की माने तो नगर निगम क्षेत्र के जितने भी होल्डिंग टैक्स पेड भवन है।
चाहे वह आवासीय हो या फिर कमर्शियल हर भवन पर क्यूआर कोड लगाया जाएगा। जिसमें कई सारी सुविधाएं दी रहेगी। हाउस होल्ड की सारी जानकारी से लेकर भवन मालिक क्यूआर कोड को स्कैन करके ऑनलाइन अपनी शिकायत भी कर सकते है। इसके अलावे जो सुविधाएं उनके घर तक निगम देगी। उसकी जानकारी भी क्यूआर कोड में कर्मी के द्वारा डाला जाएगा। ताकि यह पता चल सकें कि उनके घर तक निगम के लोग पहुंचे की नहीं। कचरा उठास से निस्तारण तक जीपीएस से होगी मॉनिटरिंग नगर आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि सॉलिड-बेस्ड मैनेजमेंट सिस्टम को कैमरा और जीपीएस से मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए निगम की छोटी-बड़ी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। निगम क्षेत्र में जगह-जगह कैमरा लगाया जाएगा। ताकि जीपीएस और कैमरा के जरिए यह पता चल सकें कि कितने देर में कहां पर कौन सी निगम की गाड़ी पहुंची और कितने देर में काम करके वापस आयी है। इसके लिए जगह-जगह पर रेडियो फ्रिक्वेंसी इन फॉरसिंग डिवाइस भी लगायी जाएगी। जो आती-जाती गाड़ियों की 24 घंटे अपडेट देती रहेगी। फ्यूल सेंसर से चलेगा तेल के खर्च का पता निगम की बड़ी-छोटी गाड़ियों में फ्यूल सेंसर लगाया जाएगा। ताकि यह पता चल सकें कि कितना तेल किस गाड़ी में डाला गया और कितने तेल खर्च हुआ है। इससे न सिर्फ तेल के खर्च का सही आंकलन होगा। बल्कि इससे निगम के राजस्व की हानि भी कम होगी। ऑनलाइन निगम से ले सकते है सेवा सिटीजन अप्लीकेशन के माध्यम से निगम से ऑनलाइन सुविधा भी क्यूआर कोड की मदद से लिया जा सकता है। इसके लिए क्यूआर कोड को स्कैन करने की जरुरत है। इसके बाद सीधे पानी टैंकर की बुकिंग, चलंत शौचालय, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, कचरा उठाव के लिए कर्मी, किसी भी तरह की शिकायत डाल सकते है। अप्लीकेशन आपको बता देगा कि सेवा कितनी देर में पहुंच जाएगी। अगर उस समय नहीं पहुंचे तो तत्काल अप्लीकेशन में जाकर इसकी सूचना देने पर कंट्रोल कमांड सेंटर पर अलर्ट मैसेज चला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।