Muzaffarpur Municipal Corporation Cracks Down on Tax Evaders in Water Business टैक्स नहीं चुकाने वाले पानी कारोबारी पर निगम का डंडा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Municipal Corporation Cracks Down on Tax Evaders in Water Business

टैक्स नहीं चुकाने वाले पानी कारोबारी पर निगम का डंडा

मुजफ्फरपुर नगर निगम ने बिना टैक्स दिए पानी का कारोबार करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया। पहले दिन में सात गाड़ियों को पकड़ा गया, जिनमें से तीन ने तुरंत टैक्स भरकर गाड़ियां वापस लीं। निगम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
टैक्स नहीं चुकाने वाले पानी कारोबारी पर निगम का डंडा

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिना टैक्स दिए पानी का कारोबार करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने डंडा घुमाना शुरू किया किया। इसको लेकर शुक्रवार से विशेष अभियान चलाया गया। पहले दिन के अभियान में मोतीझील, कल्याणी, बैंक रोड, जूरन छपरा, महेश बाबू चौक, इमलीचट्टी और स्टेशन रोड में कार्रवाई करते हुए पानी के जार या कंटेनर लदे सात गाड़ियों को पकड़ा गया। तीन कारोबारियों ने तत्काल टैक्स भर कर गाड़ियां वापस लीं। अन्य गाड़ियों को जब्त कर निगम परिसर लाया गया। दरअसल पूर्व में ही नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बिना टैक्स दिये या निबंधन कराये बगैर पानी का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए थे।

अधिकारियों के मुताबिक बकाया टैक्स जमा करने पर संबंधित गाड़ियों को छोड़ दिया जाएगा। अभियान में पाइपलाइन इंस्पेक्टर धर्मेंद्र चौधरी, गरीबनाथ भगत, संजय कुमार, उमेश कुमार व अन्य कर्मी शामिल रहे। 76 निबंधित पानी कारोबारी, 70 प्रतिशत ने नहीं भरा टैक्स वर्तमान में निगम से निबंधित शहर में 76 पानी कारोबारी हैं। इनमें से 70 प्रतिशत ने अब तक सालाना टैक्स नहीं भरा है। कुछ कारोबारियों के यहां दो-तीन साल का बकाया है। इसके अलावा कुछ अवैध तरीके से पानी का कारोबार कर रहे हैं। हाल ही में निगम ने निबंधित पानी कारोबारियों के साथ बैठक भी की थी। इसके बावजूद हालात में सुधार नहीं होते देख कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।