Teenager Goes Missing from Sultanpur Village Rescued by Police घर से भागी किशोरी को जीआरपी ने स्टेशन के पास पकड़ा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTeenager Goes Missing from Sultanpur Village Rescued by Police

घर से भागी किशोरी को जीआरपी ने स्टेशन के पास पकड़ा

Sambhal News - गुरुवार को एक किशोरी सुलतानपुर के एक गांव से भाग गई। शुक्रवार को वह स्टेशन के पास अकेली टहलती हुई मिली। जीआरपी ने उसे पकड़कर थाने लाया और बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया। किशोरी की मामी ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 24 May 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
घर से भागी किशोरी को जीआरपी ने स्टेशन के पास पकड़ा

गुरुवार को एक किशोरी जनपद सुलतानपुर के एक गांव से भाग आई। किशोरी शुक्रवार की दोपहर स्टेशन के पास टहलती हुई मिली। जीआरपी उसे पकडकर थाने ले आई। पुलिस ने किशोरी को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया है। जबकि परिजन सूचना मिलते ही संभल के लिए रवाना हो गए हैं। शुक्रवार की दोपहर को रेलवे प्वांइट्समैन सचिन भटनागर ने जीआरपी स्टेशन से कुछ दूरी पर एक किशोरी के अकेले टहलने की सूचना दी। जीआरपी मौके पर पहुंची और किशोरी को पकड़कर थाने ले आई। पूछताछ के दौरान किशोरी ने अपना ने जिला सुल्तानपुर के एक गांव का निवासी बताया।

इसके बाद लड़की द्वारा बताए गए पर संपर्क किया गया तो लड़की की मामी से बात हुई। उन्होंने कि बताया कि उनकी भांजी को चार लोग उठाकर ले गए हैं। जीआरपी ने किशोरी की मामी द्वारा बताए गए उसकी मां के मोबाइल नंबर पर बात की गई। तो किशोरी की मां ने फोन पर बताया कि 22 मई की दोपहर दो बजे बिना बताए घर से निकल आई है। किशोरी को चार लोग उठाकर ले जाने की कोई पुष्टि उसकी मां द्वारा नहीं की गई है। जीआरपी ने कानूनी कार्रवाई कर किशोरी को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया। जबकि सूचना मिलने पर परिजन किशोरी को लेने के लिए अपने गांव से बहजोई के लिए रवाना हो गए थे। थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह राघव ने बताया कि एक किशोरी दोपहर में स्टेशन से कुछ दूर टहलती हुई मिली थी। आवश्यक कार्रवाई कर किशोरी को जिला बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।