आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर प्रशिक्षण सत्र संपन्न
आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर प्रशिक्षण सत्र संपन्न आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर प्रशिक्षण सत्र संपन्नआयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर प्रशिक्षण सत्र

कटिहर। जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कोढ़ा में आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर प्रखंड स्तरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारी का प्रशिक्षण सत्र शुक्रवार को संपन्न हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार पंडित ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ को शत प्रतिशत नागरिकों को आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा। जिसको लेकर आगामी 25 से 28 मई तक विशेष शिविर के माध्यम से कार्य संचालन किया जाएगा। पंचायत स्तर पर व्यापक रूप से तैयारी की जा रही है। उन्होंने सरकारी कर्मचारी सहित पंचायत प्रतिनिधियों को परस्पर भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।