चार सेक्टर में बांट कर जीडीए करेगा अपनी कालोनियों के नालों की करेगा सफाई
Gorakhpur News - गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता याय सायस ाय साय सा यसा यस यसा यस ायस ायस ाय साय सा यसा यसा यसा यस ायस ायस ाय सा या यस ाय स

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता बारिश के मौसम में अपनी कालोनियों के लोगों को जलभराव से राहत दिलाने के लिए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने तैयारियां तेज कर दी है। नाला-नालियों की सफाई और जल निकासी के लिए जीडीए उपाध्यक्ष ने चार सेक्टर में अपनी कालोनियों को बांटकर शिफ्टवार 24 घंटे के लिए बड़ी संख्या में अभियंताओं, सुपरवाइजरों और विशेषज्ञ तकनीशियन की ड्यूटी लगाई है। जलभराव होने पर तीन शिफ्ट सुबह छह से दो बजे, दोपहर दो से दस बजे और रात दस बजे से सुबह छह बजे तक इन अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र में मौजूद रहकर जल निकासी के इंतजाम कराने के साथ ही निगरानी करनी होगी।
पूरी व्यवस्था के प्रभारी ओएसडी प्रखर उत्तम को बनाया गया है जबकि गठित टीम की निगरानी प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह और अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार करेंगे। बुद्ध् विहार व्यावसायिक, सिद्धार्थ एन्क्लेव, सिद्धार्थ एन्क्लेव विस्तार और सिद्धार्थ एन्क्लेव फेज द्वितीय आवासीय योजना के लिए सहायक अभियंता संजीव तिवारी और अवर अभियंता मनीष त्रिपाठी व प्रभात कुमार निषाद के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। इसी तरह सेक्टर दो के तहत सिद्धर्थपुरम, सिद्धार्थपुरम विस्तार, गौतम विहार, गौतम विहार विस्तार आवासीय योजना के लिए सहायक अभियंता ज्योति राय और अवर अभियंता शोभित कुमार व सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम लगाई गई है। सेक्टर तीन के तहत लेक व्यू, लेक व्यू विस्तार आवासीय योजना, नौकायन स्थित पंप हाउस के लिए सहायक अभियंता अजय पांडेय व अवर अभियंता धर्मेश व धर्मेंद्र कुमार गौड़ तथा सेक्टर चार के तहत बुद्ध विहार पार्ट ए, बी, सी एवं आम्रपाली आवासीय योजना और फरसहिया स्थित पंप हाउस के लिए सहायक अभियंता राजबहादुर सिंह व अवर अभियंता रोहित पाठक व दीपक कुमार के नेतृत्व में सुपरवाइजर और विशेषज्ञ तकनीशियन तैनात किए गए हैं। टीम ने शुक्रवार से अपनी देखरेख में नालों की सफाई का काम शुरू भी करा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।